MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Aryan Khan Video: शाहरुख के बेटे का वीडियो वायरल, कभी नहीं देखा होगा आर्यन खान का ये लुक

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Aryan Khan Viral Video</strong>: कहते हैं कि समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता है. बेटे आर्यन खान को लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का पिछला कुछ समय अच्&zwj;छा नहीं रहा. मगर दुख के बादल जरूर छंटते हैं और चेहरे पर मुस्&zwj;कान जरूर बिखरती है. इस वक्&zwj;त शाहरुख तीन धमाकेदार फिल्&zwj;मों के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वहीं उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्&zwj;म &lsquo;द आर्चीज&rsquo; से बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर उत्&zwj;साहित हैं. रही बात आर्यन खान (Aryan Khan) की तो उनके फैंस एक बार फिर उन पर प्&zwj;यार लुटाते नजर आए हैं.&nbsp; <br /><br />जी हां, दरअसल आर्यन खान तो सोशल मीडिया पर उतने एक्टिव नहीं हैं, मगर उनके फैंस की कमी नहीं है. आए दिन उनके फोटोज, वीडियो शेयर होते रहते हैं. इस बार एक फैन क्&zwj;लब ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.&nbsp;<br /><br /><strong>मुस्&zwj;कुराते-खिलखिलाते आ रहे नजर</strong> <br />वीडियो में आर्यन खान का अंदाज ही कुछ इस तरह नजर आ रहा है कि इसका वायरल होना लाजिमी है. दरअसल, आर्यन को हमेशा सीरियस लुक में ही देखा गया है. यहां तक कि वह कभी मुस्&zwj;कुराते भी रेयर ही नजर आए होंगे. मगर इस वीडियो में आर्यन बेहद जॉली मूड में गुनगुनाते-हंसते नजर आ रहे हैं और लोगों को यह उनका अंदाज पसंद आ रहा है.&nbsp;<br /><br />वायरल वीडियो में आर्यन अपने दोस्&zwj;तों के साथ चार्ली पुथ के गाने &lsquo;अटेंशन&rsquo; को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. साथ में गिटार भी बजा रहे हैं. आर्यन की आवाज के साथ उनके गिटार स्किल्&zwj;स की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. सबसे ज्&zwj;यादा ध्&zwj;यान उनकी मुस्&zwj;कुराहट ने खींचा है, क्&zwj;योंकि आर्यन कभी भी कैमरे के सामने मुस्&zwj;कुराते हुए पोज देते नजर नहीं आए हैं.&nbsp;<br /><br /><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/gxPivJ7tf-Q" width="600" height="450" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe><br /><br />आपको बता दें कि शाहरुख और उनकी फैमिली के लिए हालिया वक्&zwj;त मुश्किल भरा रहा था. हालांकि अब मुंबई के &lsquo;ड्रग्&zwj;स ऑन क्रूज&rsquo; केस में आर्यन को क्&zwj;लीन चीट मिल गई है. इस मामले में तीन अक्&zwj;टूबर, 2021 को आर्यन को गिरफ्तार किया गया था और तीन हफ्ते तक वह कस्&zwj;टडी में रहे थे. ऐसे में आर्यन का पब्लिक एपियरेंस भी बहुत कम हो गया है. वह फरहान अख्&zwj;तर की रिसेप्&zwj;शन पार्टी में बहन सुहाना खान के साथ नजर आए थे. हाल ही में वह अपने पैरेंटस के साथ करण जौहर की बर्थडे पार्टी में भी शरीक हुए थे.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a href="https://ift.tt/AtFao31 Health' पर खुलकर बोलीं Nargis Fakhri, बेहतर बनने के लिए आपको भी अपनाने चाहिए ये टिप्&zwj;स</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh