<p style="text-align: justify;"><strong>Kiara Advani Varun Dhawan JugJugg Jeeyo Song Rangisari Released:</strong> वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) अभिनीत फिल्म 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo)की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी और फैमिली ड्रामा ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है. एक के बाद एक 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo) के गाने भी रिलीज हो रहे हैं. फिल्म का एक नया गाना 'रंगसारी' (Rangisari Song) रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. रिलीज के साथ ही गाने को 3 लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रंगसारी गाने में दिखी वरुणा-कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री:</strong></p> <p style="text-align: justify;">वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo) में उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं. 'रंगसारी' गाने में उनकी जोड़ी ने तो फैंस की बेचैनी को और बढ़ा दिया है. कनिष्क सेठ और कविता सेठ ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. ये फिल्म का एक रोमांटिक ट्रैक है. आपको बता दें 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo) फिल्म में वरुण और कियारा पति पत्नी के किरदार में नजर आएंगे. शादी, समझौते और तलाक के इर्द-गिर्द ये फिल्म घूमती नजर आएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/bSAlE_WgHxY" width="728" height="384" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नाच पंजाबन गाने ने भी रिलीज के साथ मचाया धमाल:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'रंगसारी' फिल्म का दूसरा गाना है. इससे पहले 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo) फिल्म का 'नाच पंजाबन' गाना भी रिलीज हो चुका है जो कि कुछ ही दिनों में काफी हिट हो गया है. फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अनिल कपूर, नीतू कपूर के अलावा यूट्यूबर प्राजक्ता कोली और होस्ट मनीष पॉल भी नजर आएंगे. करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) ने किया है. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कोरोना और लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग में लंबा वक्त लग गया. इस बीच शो के कई सितारे कोविड पॉजिटिव भी हुए. अब फाइनली 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo) रिलीज होने जा रही है. 24 जून 2022 को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="VIDEO: 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग शुरू होने से पहले Shivangi Joshi पर ये किसने कर दिया अटैक, बीच बचाव के लिए पहुंचे रोहित शेट्टी" href="
https://ift.tt/nUsIKc1" target="">VIDEO: 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग शुरू होने से पहले Shivangi Joshi पर ये किसने कर दिया अटैक, बीच बचाव के लिए पहुंचे रोहित शेट्टी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Neha Kakkar Birthday: कभी इंडियन आइडल के ऑडिशन में हो गई थी रिजेक्ट बाद में बनीं शो की जज, जानें उनकी सक्सेस स्टोरी" href="
https://ift.tt/eftn7zQ" target="">Neha Kakkar Birthday: कभी इंडियन आइडल के ऑडिशन में हो गई थी रिजेक्ट बाद में बनीं शो की जज, जानें उनकी सक्सेस स्टोरी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert