
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways:</strong> अगर कल आपका ट्रेन से सफर करने का प्लान है या फिर आपने कहीं जाने के लिए रिजर्वेशन (Railway Reservation) करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कल रद्द (Cancelled Train List) करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के समय और रूट्स (Train Time change) में भी बदलाव किया है. आपका भी टिकट हो रखा है तो उससे पहले पूरी लिस्ट चेक कर लें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया</strong><br />आपको बता दें इस समय कई रूट्स पर मरम्मत और निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया जा रहा है या फिर उनको कैंसिल किया जा रहा है. साथ ही कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का भी फैसला लिया है. बता दें दिल्ली मंडल के होलम्‍बी कलां-बादली स्टेशनों के बीच में मरम्मत का काम चल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों ट्रेनों को किया जा रहा कैंसिल?</strong><br />इसके साथ ही ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है, जिसके चलते कई ट्रेनों को दिन के हिसाब से कैंसिल किया जा रहा है. उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, होलम्‍बी कलां-बादली स्टेशन के बीच में पुल नंबर 41, 43 औप 44 पर आरसीसी बॉक्स लगाए गए हैं. 15 तारीख को दोपहर में 12.20 से लेकर शाम के 4.20 बजे तक यह ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. आइए चेक करें किन ट्रेनों के संचालन पर इसका असर दिखेगा-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन ट्रेनों को किया गया कैंसिल?</strong><br />रेलवे ने 15 मई को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस लिस्ट में ट्रेन नंबर 04449, 04452 और 12460/12459 शामिल हैं. इन सभी ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल करने का फैसला लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 मई को ट्रेन नंबर 04449 नई दिल्‍ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. </strong><br />इसके अलावा 15 मई को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं. ईएमयू को भी कैंसिल कर दिया गया है.<br />15 तारीख को ट्रेन नंबर 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्‍ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस को भी रद्द करने का फैसला लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आंशिक रूप से रद्द रहेगी ये ट्रेन</strong><br />रेलवे ने कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. इस लिस्ट में ट्रेन नंबर 14508 और 14507 शामिल है. 15 मई को ट्रेन नंबर 14508 फाजिल्‍का-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस का सफर अम्‍बाला छावनीपर खत्म होगा. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 14507 दिल्‍ली जं.–फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस 15 मई को अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी से शुरू करेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस ट्रेन का बदल गया रूट</strong><br />इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया है. 15 मई 2022 को ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्‍सप्रेस का रूट चेंज कर दिया गया है. इस ट्रेन को दिल्‍ली – शकूरबस्‍ती - रोहतक - जाखल - धुरी - लुधियाना रूट पर चलाने का फैसला लिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई ट्रेनों का बदल गया है टाइम</strong><br />आपको बता दें कई ट्रेनों के समय में भी चेंज किया गया है. इस लिस्ट में ट्रेन नंबर 12926, 12057 और 12046 शामिल हैं. 15 मई 2022 को ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्‍सप्रेस को सुबह 08.35 बजे से संचालित किया जाएगा. इसके अलावा ट्रेन नंबर 12057 नई दिल्‍ली ऊना हिमाचल जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को शाम को 04.05 बजे से चलाया जाएगा. वहीं, ट्रेन नंबर 12046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को दोपहर में 01.45 बजे से संचालित किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="IRCTC Package: जून की छुट्टियों में हिमाचल घूमने का मौका, 7 दिन की होगी ट्रिप, जल्दी से करा लें बुकिंग" href="
https://ift.tt/4cAqrku" target="">IRCTC Package: जून की छुट्टियों में हिमाचल घूमने का मौका, 7 दिन की होगी ट्रिप, जल्दी से करा लें बुकिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wheat Price: गेहूं की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, जल्द सस्ता होगा आटा!" href="
https://ift.tt/aY3W8P6" target="">Wheat Price: गेहूं की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, जल्द सस्ता होगा आटा!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/xT2eMZu
comment 0 Comments
more_vert