MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Tajinder Bagga Warrant: तेजिंदर बग्गा के खिलाफ एक और वारंट जारी, मोहाली कोर्ट का आदेश- गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए

india breaking news
<p style="text-align: justify;">Court order to Arrest Tanjinder Bagga: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ मोहाली की अदालत ने वारंट जारी किया है. मोहाली कोर्ट की तरफ से जारी वारंट में कहा गया है कि बग्गा को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाए. पुलिस को कोर्ट की तरफ से ये आदेश दिया गया है.&nbsp;</p> <p>वहीं पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बग्गा को दिल्ली के जनकपुरी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था लेकिन शहर की पुलिस उन्हें हरियाणा से यह कहते हुए वापस राष्ट्रीय राजधानी लेकर आयी कि पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तारी के बारे में सूचना नहीं दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बग्गा ने अपनी सुरक्षा को लेकर डर जताया है. हम सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम करेंगे.</p> <p>दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा की शिकायत पर शुक्रवार को अपहरण का एक मामला दर्ज किया था. उनके पिता ने आरोप लगाया कि &lsquo;कुछ लोग&rsquo; सुबह करीब आठ बजे उनके घर आए और उनके बेटे को अगवा करके ले गए.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KCDkloZ