<p style="text-align: justify;"><strong>ICICI Bank FD Rates Hike:</strong> आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कस्टमर्स के लिए बेहद जरूरी खबर है. बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 30 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. ध्यान देने वाली बात ये दै कि आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एफडी (ICICI Bank FD Rates) पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट (RBI Repo Rate Hike) में इजाफे के बाद किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>RBI ने रेपो रेट में किया इतना इजाफा</strong><br />देश में रिटेल महंगाई दर को कंट्रोल (Inflation in India) करने के लिए रिजर्व बैंक लगातार बड़े कदम उठा रहा है. 30 सितंबर को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक (Monetary Policy Committee Meeting) में यह फैसला लिया गया है कि लगातार चौथी बार रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया जाएगा. अब रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">आरबीआई के इस फैसले का सीधा असर आम लोगों की कर्ज की ईएमआई और डिपॉजिट खाते की ब्याज दरों पर पड़ेगा. अब बैंक अपने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट में बढ़ोतरी करेंगे. आरबीआई (RBI) के इस फैसले के तुरंत बाद ही आईसीआईसीआई बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये की एफडी ब्याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप भी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको उनकी ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 करोड़ से कम की एफडी की दरें-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">7 से 14 दिन-3.00%</li> <li style="text-align: justify;">15 से 29 दिन-3.00%</li> <li style="text-align: justify;">30 से 45 दिन-3.50%</li> <li style="text-align: justify;">46 से 60 दिनों-3.50%</li> <li style="text-align: justify;">61 से 90 दिनों-3.50%</li> <li style="text-align: justify;">91 से 120 दिन-4.25%</li> <li style="text-align: justify;">121 से 150 दिन-4.25%</li> <li style="text-align: justify;">151 से 184 दिन-4.25%</li> <li style="text-align: justify;">185 दिन से 210 दिन-4.90%</li> <li style="text-align: justify;">211 दिन से 270 दिन-4.90%</li> <li style="text-align: justify;">271 दिन से 289 दिन-4.90%</li> <li style="text-align: justify;">290 दिन से 1 साल से कम तक-4.90%</li> <li style="text-align: justify;">1 साल से 389 दिन-5.70%</li> <li style="text-align: justify;">390 दिन से 15 महीने-5.70%</li> <li style="text-align: justify;">15 महीने से 18 महीने-5.70%</li> <li style="text-align: justify;">18 महीने से 2 साल-5.70%</li> <li style="text-align: justify;">2 से 3 साल-5.80%</li> <li style="text-align: justify;">3 से 5 साल-6.10%</li> <li style="text-align: justify;">5 से 10 साल-6.00%</li> <li style="text-align: justify;">5 टैक्स सेवर-6.10%</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ICICI बैंक ने लॉन्च किया गोल्डन इयर्स एफडी</strong><br />आईसीआईसीआई बैंक ने कल एक स्पेशल एफडी स्कीम को भी लॉन्च किया है जिसका नाम है 'गोल्डन इयर्स एफडी' (Golden Years FD). इस स्कीम में ग्राहक 7 अक्टूबर 2022 तक निवेश कर पाएंगे. इस स्कीम में ग्राहकों को नॉर्मल एफडी से ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस स्कीम सीनियर सिटीजन को नॉर्मल सीनियर सिटीजन एफडी के मुकाबले 0.10% ज्यादा ब्याज दर मिलेगा. यह स्कीम 5 साल 1 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर लागू होगा. इस स्कीम पर सीनियर सिटीजन को 6.70% ब्याज दर मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/XrStRYL Change: क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन समेत कई फाइनेंशियल रूल्स में आज से हो गए बड़े बदलाव! पढ़ें डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/YQBvqeS Sanctions: ईरान से डील करने के आरोप में भारत की इस कंपनी पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध! पढ़ें पूरी खबर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert