राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी का दिखा अनोखा अंदाज, घुटनों पर बैठकर जनता को किया नमन, माफी भी मांगी
<p style="text-align: justify;"><strong>Narendra Modi Visit Rajashthan:</strong> प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते है. इस बार मौका था राजस्थान में मौजूद होकर कुछ नया करने का. शुक्रवार को रात करीब 10:15 बजे गुजरात के अंबाजी में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के आबू रोड पहुंचे. हालांकि उन्हें 8:30 बजे राजस्थान पहुंचना था, लेकिन कुछ कारणवश लेट हो गये.</p> <p style="text-align: justify;">शहर में नियम-कानून के वजह से रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर रोक लग जाती है. पीएम मोदी ने राजस्थान के आबू रोड के मंच से बिना माइक के ही जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे पहुंचने में देर हो गई है और रात के 10 बज गए हैं. लेकिन मेरी आत्मा कहती है कि मुझे नियम-कानून का पालन जरूर करना चाहिए. इसलिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.' दरअसल शहर में नियम-कानून के वजह से रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर रोक लग जाती है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने ये भी कहा, “मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं दोबारा यहां आऊंगा और आपका जो प्यार है, उसे ब्याज समेत चुकता करूंगा”. पीएम मोदी पूरे 7 मिनट तक रुके, फिर लौट गए. मोदी कार्यक्रम में जैसे ही पहुंचे, पूरा पंडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सड़को पर दिखा लोगों का हुजूम</strong></p> <p style="text-align: justify;">अंबाजी से आबू रोड तक के करीब 21 किमी के सफर में जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी जी का स्वागत करते रहे. अंबाजी से आबू रोड तक के रास्ते में आदिवासी इलाका मौजूद था. जिसकी वजह से रास्ते में ज्यादातर लोग आदिवासी समुदाय के ही लोग थे.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम का काफिला जैसे ही राजस्थान के आबू रोड शहर में पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पूरे रास्ते को रोशनी से सजा दिया गया था. सड़क के दोनों ओर खड़े लोग जयकारे लगाते रहे. कई जगहों पर भाजपा की ओर से केंद्र सरकार से जुड़ी योजनाओं की झांकी भी देखने को मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आबू रोड में किया रेलवे ट्रैक का शिलान्यास</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर थे. दौरे के दूसरे दिन वे गुजरात के प्रमुख शक्तिपीठ अंबाजी धाम पहुंचे. फिर दर्शन करने के बाद वे पहाड़ी पर बने गब्बर तीर्थ पहुंचे और महाआरती में भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें आबू रोड से गुजरात के तरंगा हिल तक नया रेलवे ट्रैक भी शामिल है. जो अंबाजी होकर गुजरने वाला है. आबू रोड से वाया अंबाजी गुजरात अभी सड़क मार्ग से जाया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम के सुरक्षा में थे पुख्ता इंतजाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आबू रोड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यहां एसपीजी के अलावा प्रदेश पुलिस के करीब 2500 से अधिक जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे. मानपुर हवाई पट्टी पर बनाए गए सभा स्थल पर भी लोगों को भारी जांच के बाद ही लोगों को घुसने दिया जा रहा था. पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया और जगह-जगह पर बैरिकेड्स भी लगाए गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title="5G Launch Event: पीएम मोदी ने लॉन्च की भारत में 5जी सर्विस, बताया ऐतिहासिक पल, कंपनियों ने दिया डेमो | 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/ELuFGWZ" target="_blank" rel="noopener">5G Launch Event: पीएम मोदी ने लॉन्च की भारत में 5जी सर्विस, बताया ऐतिहासिक पल, कंपनियों ने दिया डेमो | 10 बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Pollution: दिल्ली में अब बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला" href="https://ift.tt/xWKwZud" target="_blank" rel="noopener">Delhi Pollution: दिल्ली में अब बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert