
<p style="text-align: justify;">IPL 2022 में पंजाब किंग्स के टूर्नामेंट से बाहर होने के पहले टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया. वह IPL में 700 चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. अपनी पारी के पहले चौके में ही उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल कर ली.</p> <p style="text-align: justify;">शिखर धवन ने बीती रात हुए मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ 39 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. इस पारी से पहले उनके नाम 699 चौके दर्ज थे. वह IPL में सबसे ज्यादा चौके जमाने में लंबे समय से टॉप पर चल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">शिखर धवन पहले सीजन से ही IPL से जुड़े हुए हैं. अब तक वह 206 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 701 चौके और 136 छक्के जड़े हैं. वह IPL में 6 हजार से ज्यादा रन भी बना चुके हैं. इस मामले में वह दूसरे नंबर पर आते हैं. विराट कोहली 6592 रन के साथ पहले नंबर पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये हैं IPL में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">शिखर धवन: 701 चौके</li> <li style="text-align: justify;">विराट कोहली: 576 चौके</li> <li style="text-align: justify;">डेविड वॉर्नर: 561 चौके</li> <li style="text-align: justify;">रोहित शर्मा: 519 चौके</li> <li style="text-align: justify;">सुरेश रैना: 506 चौके</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला शिखर को मौका<br /></strong>शिखर धवन IPL के इस सीजन में गजब की लय में रहे. उन्होंने 14 मैचों में 38.33 की बल्लेबाजी औसत से 460 रन बनाए. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनान वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि IPL के ठीक बाद होने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शिखर को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें टीम से बाहर रखा गया. इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में भी शिखर का नाम नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका " href="
https://ift.tt/ZmV4IMD" target="">IND vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: दिल्ली के हारते ही जमकर झूमे RCB के खिलाड़ी, टिम डेविड के नाम के नारे भी लगे " href="
https://ift.tt/AL2scUv" target="">Watch: दिल्ली के हारते ही जमकर झूमे RCB के खिलाड़ी, टिम डेविड के नाम के नारे भी लगे </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p1l3t4f
comment 0 Comments
more_vert