<p style="text-align: justify;">कोरोना के केसेस में कमी आने के बाद जहां कुछ राज्यों में पूरी तरह स्कूल खोल दिए गए हैं, वहीं कुछ राज्यों ने एहतियात बरतते हुए अभी भी केवल सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए स्कूल खोले हैं. जानते हैं उन राज्यों की सूची जहां केवल छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. साथ ही देखते हैं वे राज्य जहां अभी इस बाबत कोई फैसला नहीं आया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन छात्रों में नहीं बुलाए जा रहे छोटे बच्चे –</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड कुछ ऐसे राज्य हैं जहां केवल सेकेंडरी क्लासेस के लिए स्कूल खोले गए हैं. राजस्थान में 10वीं से ऊपर के छात्र आ रहे हैं, हरियाणा में भी 10वीं से ऊपर की कक्षा के छात्र फिजिकल क्लासेस के लिए आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उत्तराखंड और हिमाचल में नौंवी से ऊपर के बच्चों को बुलाया गया है और पुणे में एक से आठ तक के बच्चों को केवल आधे दिन के लिए बुलया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन राज्यों में नहीं हुआ फैसला –</strong></p> <p style="text-align: justify;">जिन राज्यों में अब तक इस बाबत कोई फैसला नहीं हुआ है उनमें सबसे ऊपर यूपी और बिहार का नाम आता है. इन राज्यों में स्कूल और कॉलेज 06 फरवरी तक बंद कर दिए गए थे. ऐसी उम्मीद है कि पांच फरवरी को इस बारे में फैसला आ जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">इनके अलावा दिल्ली में भी स्कूल खोलने पर अब तक फैसला नहीं आया है. यहां के स्कूल अगले आदेश आने तक बंद हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलांगना, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा में प्री-प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Punjab Job Alert: पंजाब में मास्टर कैडर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4161 पदों के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन " href="
https://ift.tt/eQXZdRi5G " target="_blank" rel="noopener">Punjab Job Alert: पंजाब में मास्टर कैडर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4161 पदों के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन </a></strong></p> <p><strong><a title="MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर, आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ " href="
https://ift.tt/iR24pZD97 " target="_blank" rel="noopener">MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर, आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ </a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/ALXx1Zln2
comment 0 Comments
more_vert