MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LPG Cylinder Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, 2014 की कीमतों से की तुलना

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Gandhi on LPG Cylinder Price:</strong> घरेलू गैस की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है, जिसके बाद से मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि, केवल उन्हीं की पार्टी गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी ने की 2014 की कीमत से तुलना</strong><br />बता दें कि शनिवार को रसोई गैस के दाम प्रति सिलेंडर 50 रुपये तक बढ़ गए, जो बीते छह हफ्तों से अधिक समय में कीमतों में दूसरी वृद्धि है. इसे लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट में घरेलू सिलेंडर के दामों की तुलना की. उन्होंने बताया कि 2014 में कांग्रेस नीत सरकार में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 827 रुपये की सब्सिडी के साथ 410 रुपये थी, जबकि 2022 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के तहत इसकी कीमत 999 रुपये से अधिक है और &lsquo;सब्सिडी&rsquo; भी &lsquo;शून्य&rsquo; है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">LPG Cylinder<br /><br />Rate Subsidy<br />INC (2014) ₹410 ₹827<br />BJP (2022) ₹999 ₹0<br /><br />2 cylinders then for the price of 1 now!<br /><br />Only Congress governs for the welfare of poor &amp; middle class Indian families. It&rsquo;s the core of our economic policy.</p> &mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1523163978158854145?ref_src=twsrc%5Etfw">May 8, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, &lsquo;&lsquo;तब के दो सिलेंडर की कीमत के बराबर आज एक सिलेंडर की कीमत है. केवल कांग्रेस गरीब और मध्यम वर्गीय भारतीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है. यह हमारी आर्थिक नीति का मूल है.&rsquo;&rsquo; वहीं इससे पहले शनिवार को सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के बाद राहुल ने कहा था कि करोड़ों भारतीय परिवार &lsquo;अत्यधिक महंगाई&rsquo;, बेरोजगारी और &lsquo;खराब शासन&rsquo; के खिलाफ मुश्किल जंग लड़ रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. अब एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी पर एक बार फिर राहुल और विपक्षी नेता सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p>ये भी पढ़ें -&nbsp;</p> <p><strong><a title="Jammu-Kashmir: विपक्षी दलों ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को खारिज किया, हालात पर सोमवार को करेंगे चर्चा" href="https://ift.tt/XnhRlvm" target="">Jammu-Kashmir: विपक्षी दलों ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को खारिज किया, हालात पर सोमवार को करेंगे चर्चा</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/od9MrO4 Honor Killing पर 48 घंटों के बाद टूटी असदुद्दीन ओवैसी की चुप्पी, कहा- 'हम हत्यारों के साथ खड़े नहीं होते'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZklDeY1