<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing:</strong> आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने आज रेपो रेट्स की दरें बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके बाद शेयर मार्केट (Stock Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की वजह से सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के आखिरी कुछ घंटों में सेंसेक्स करीब 1400 अंक फिसल गया है. इसके अलावा सभी बैंकिंग, आईटी, ऑटो समेत सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेंसेक्स 1300 अंक गिरकर हुआ बंद</strong><br />आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1306.96 अंक यानी 2.29 फीसदी फिसलकर 55,669.03 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 391.50 अंक यानी 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 16,677.60 के लेवल पर क्लोज हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>27 शेयर्स लाल निशान में हुए क्लोज</strong><br />आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 27 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 3 शेयर्स में खरीदारी रही है. आज का टॉप गेनर स्टॉक पॉवर ग्रिड रहा है. इसके अलावा एनटीपीसी और कोटक बैंक भी हरे निशान में बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बजाज फाइनेंस रहा टॉप लूजर</strong><br />आज का टॉप लूजर स्टॉक बजाज फाइनेंस रहा है. बजाज फाइनेंस के शेयर्स 4.29 फीसदी फिसलकर 6340 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, टाइटन, इंडसइंड बैंक, HDFC Bank, मारुति, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, HDFC, HUL, LT, ICICI Bank, SBI, HCL Tech, TCS, अल्ट्राकेमिकल समेत कई शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर सभी लाल निशान में बंद हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="PNB में है अकाउंट ते फोन में अभी सेव कर लें ये नंबर, सिर्फ एक कॉल में दूर हो जाएंगी सभी दिक्कतें" href="
https://ift.tt/npWTJM1" target="">PNB में है अकाउंट ते फोन में अभी सेव कर लें ये नंबर, सिर्फ एक कॉल में दूर हो जाएंगी सभी दिक्कतें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Central Government Scheme: केंद्र सरकार 18 से 40 साल वाले लोगों को हर महीने देगी 1800 रुपये, जानें क्या है पूरा मामला?" href="
https://ift.tt/msqI2dr" target="">Central Government Scheme: केंद्र सरकार 18 से 40 साल वाले लोगों को हर महीने देगी 1800 रुपये, जानें क्या है पूरा मामला?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vNxhXSE
comment 0 Comments
more_vert