MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PM Modi Security: PM नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले SPG टीम पहुंची शिमला, रिज मैदान में सुरक्षा का लिया जायजा

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Security:</strong> केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने अपने कार्यकाल के 8 साल पूरे कर लिए हैं. केंद्र सरकार (Central Government) के 8 साल पूरे होने के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया है. ये समारोह 31 मई को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में आयोजित किया जा रहा है. चूंकि इस साल हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए शिमला को 8वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए चुना गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/SLCb7hU" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. पीएम की सुरक्षा को लेकर ज़ायज़ा लेने के लिए एसपीजी टीम भी शिमला पहुंच चुकी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">शिमला के रिज मैदान पर विशेष सुरक्षा दल (SPG) ने निरीक्षण किया. एसपीजी ने मंच लगाने के लिए रिज मैदान या टका बैंच दोनों ही स्थानों का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को शिमला आ रहे हैं. इस दौरान वह रैली को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम बड़ा होगा क्योंकि प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने के रूप में शिमला से देशभर को संबोधित करेंगे. दौरे की तैयारी में कोई कमी न रहे, इसलिए राज्य सचिवालय से लेकर जिला प्रशासन तक के सभी अधिकारी हर काम पूरी गंभीरता से करने में लगे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर</strong><br />अग्निशमन विभाग द्वारा अनाडेल, रिज, पीटरहॉफ में दमकल की गाड़ियों के साथ तैनात किया जाएगा. ऊपरी शिमला से आने वाली बसे एवं छोटे वाहन लोगों को संजौली बाईपास राजकीय महाविद्यालय संजौली के नीचे छोड़कर वापस ढली बाईपास वाले रोड को रवाना किया जाएगा. सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसे क्रॉसिंग से आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा और छोटे वाहनों को 103 से वापस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा. हिमाचल प्रदेश को मिल रही पन्नू की धमकियों के बीच पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिज मैदान के टका बेंच से होगा पीएम मोदी का संबोधन</strong><br />हिमाचल सरकार पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरी तैयारियों में जुट गई है. रिज मैदान के टका बेंच से पीएम मोदी का संबोधन होना है. समारोह में शिरकत करने वालों के लिए 14 ब्लॉक बनाए जाने का प्रस्ताव है. माल रोड और स्कैंडल प्वाइंट पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाए जाने की योजना है. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है. इस मौके पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के शिमला दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग 5000 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः<br /><a title="Muslim Personal Law Board के सदस्य बोले, 'ज्ञानवापी ही नहीं मथुरा और बाकी मस्जिदों पर भी विवाद खड़ा कर दिया गया'" href="https://ift.tt/PVnSwJY" target="">Muslim Personal Law Board के सदस्य बोले, 'ज्ञानवापी ही नहीं मथुरा और बाकी मस्जिदों पर भी विवाद खड़ा कर दिया गया'</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mundka Fire Case: AAP का BJP पर हमला, कहा- MCD केंद्र के अधीन, गृहमंत्री करें दोषियों पर कार्रवाई" href="https://ift.tt/ML7u1Gj" target="">Mundka Fire Case: AAP का BJP पर हमला, कहा- MCD केंद्र के अधीन, गृहमंत्री करें दोषियों पर कार्रवाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GrInS8R