
<p><strong>Platform Ticket Prices Hiked:</strong> अगर आप रेगुलर ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे ने कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के शुल्क (Platform Ticket) में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. बता दें कि रेलवे के इस फैसले के पीछे एक बेहद हैरान कर देने वाली वजह है. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की बेवजह ट्रेन पुलिंग (Chain Pulling) करने की आदत के कारण लिया है. आजकल बहुत से यात्री रेलवे स्टेशनों पर बिना किसी कारण के अलार्म चेन पुलिंग (Alarm Chain Pulling) कर देते हैं. इस कारण बहुत से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.</p> <p>ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए और यात्रियों पर सख्ती करने के लिए मध्य रेलवे (Central Railway) ये सख्त फैसला लिया है. मध्य रेलवे ने मुंबई (Mumbai) के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) पर लगने वाले शुल्क में पांच गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है. प्लेटफॉर्म टिकट के नए शुल्क की दरें 9 मई से लागू कर दी गई है.</p> <p><strong>यात्रियों को देना होगा इतना शुल्क</strong><br />बता दें कि रेलवे के इस फैसले के बाद अब यात्रियों को पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा शुल्क देना होगा. पहले जिस टिकट के लिए यात्रियों को 10 रुपये चुकाने पड़ते थे अब इसके लिए उन्हें 50 रुपये चुकाने होंगे. रेलवे ने यह दरें 9 मई से लेकर 23 मई तक के लिए लागू की है. इस नई दरों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) , लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, दादर, पनवेल स्टेशन और कल्याण के लागू किया गया है.</p> <p><strong>बढ़ रही है चेन पुलिंग की घटनाएं</strong><br />सेंट्रल रेलवे (Central Railway Price Hike for Platform Ticket) ने बताया है कि पिछले कुछ समय से मुंबई डिवीजन (Mumbai Division) में बिना किसी कारण के लोग अलार्म चेन पुलिंग (Alarm Chain Pulling) कर देते हैं. इस कारण रेलवे और यात्रियों सभी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. केवल अप्रैल के महीने में कुल 332 मामले चेन पुलिंग के सामने आए हैं जिसमें केवल 53 मामलों में ही सही कारणों से चेन पुलिंग की गई है. ऐसे में इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही रेलवे ने बिना वजह चेन पुलिंग करने वालों से 94 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/WEBhHor Railways: नई मांओं को रेलवे ने दी ये खास सुविधा, ट्रेन में लगाई गई 'बेबी बर्थ'</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/yMRkZ6g E-Nomination: पीएफ खाताधारक जल्द से जल्द निपटाएं ये जरूरी काम, वरना इन तीन फायदों से चूक जाएंगे आप</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OIPesY6
comment 0 Comments
more_vert