
<p style="text-align: justify;"><strong>Emudhra IPO: </strong>डिजिटल सिग्नेचर जारी करने के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ईमुद्रा लिमिटेड (eMudhra Limited) का आईपीओ 20 मई को खुल गया. ये मंगलवार 24 मई को बंद होगा. ईमुद्रा डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट जारी करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर कारोबार कर रही है. इसे इसके लिए इसे बाकायदा लाइसेंस मिला हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना 413 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसमें से 161 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जा रहे हैं. जबकि 252 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसके तहत कंपनी के मौजूदा शयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की तरफ से शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. इस IPO में पैसा लगाने से पहले निवेशकों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये रहेगा लॉट साइज</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसका प्राइस बैंड 243-256 रुपये के बीच तय किया गया है जिनका फेस वैल्यू 5 रुपये होगा. निवेशक लॉट के हिसाब से इश्यू के लिए बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में 58 शेयर हैं. एक लॉट की बोली लगाने के लिए निवेशकों को न्यूनतम 14,848 रुपये निवेश करने होंगे. निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">शेयरों का अलॉटमेंट 27 मई को होगा. जबकि 1 जून को शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हो सकती है. ईमुद्रा ने अपने पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित रखा है. वहीं 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए सुरक्षित रखा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>38 फीसदी मार्केट पर कब्जा</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंपनी की स्थापना 16 जून, 2008 को हुई थी. ये आईटी कंपनी 3आई इन्फोटेक (3i Infotech) के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. वित्त वर्ष 2021 तक डिजिटिल सिग्नेचर सर्टिफिकेट्स मार्केट के 37.9 हिस्से पर इसका कब्जा था. यह कंपनी दो तरह की सेवाएं मुहैया कराती है. इसमें डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस शामिल हैं. यह इंडिविजुअल/ऑर्गनाइजेशन सर्टिफिकेट्स, मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मोबाइल ऐप सिक्योरिटी, वेबसाइट सिक्योरिटी टेस्टिंग, आईटी पॉलिसी एसेसमेंट आदि से जुड़ी सेवाएं भी देती है. अभी तक 5 करोड़ से अधिक डिजिटल सिग्नेचर जारी कर चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/eBP385c Bounce Cases: चेक बाउंस के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! दिया ये बड़ा आदेश, 1 सितंबर बड़ा बदलाव संभव</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/b3FvQJB Jeevan Labh: जानिए ये शानदार स्कीम, यहां रोज 10 रुपये से भी कम के निवेश पर मिलेंगे 17 लाख</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/buAOcoZ
comment 0 Comments
more_vert