
<p style="text-align: justify;"><strong>VFXwaala Clarification On Adipurush Teaser:</strong> बॉलीवुड की फिल्मों पर इन दिनों मानो ग्रहण लगा हुआ है, ज्यादातर फिल्में या तो विवादों से घिर रही हैं या बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पस्त होकर रह जा रही हैं. फिल्म आदिपुरुष को लेकर भी लंबे समय से चर्चा थी. फिल्म के टीजर रिलीज़ से पहले दर्शक इसको लेकर बेहद एक्साइटेड थे, लेकिन टीजर रिलीज़ के बाद फिल्म मेकर्स और पूरी टीम को दर्शकों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर बीते दिन धूमधाम में रिलीज किया गया. बड़े बजट में बन रही इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें भी अलग थीं. टीजर को देखने के बाद जहां काफी लोगों ने इसकी तारीफ की है वहीं बड़ी संख्या में ऑडियंस को फिल्म की झलक पसंद नहीं आई है. डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर को राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य तरीके से 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया, जिसके बाद से इंटरनेट पर इसे लोग टेम्पल रन गेम बता रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीजर का उड़ा मजाक</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का टीजर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग इसके वीएफएक्स की तुलना बच्चों के टेम्पल रन गेम और गेम ऑफ थ्रोन्स से कर रहे हैं. कुछ ने मजाक उड़ाते हुए यह भी कहा कि कार्टून नेटवर्क और पोगो जैसे कार्टून चैनल इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स खरीदेंगे. टीजर में देखा जा सकता है कि, प्रभास भगवान राम के किरदार में, तो सैफ रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि कृति सैनन सीता के रोल में हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">700 cr Temple Run🤣🤣😭<a href="
https://twitter.com/hashtag/Adipurush?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Adipurush</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AdipurushTeaser?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AdipurushTeaser</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AdipurushMegaTeaserLaunch?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AdipurushMegaTeaserLaunch</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/Disappointed?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Disappointed</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/Animated?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Animated</a> <a href="
https://t.co/fH4B6k55iv">
pic.twitter.com/fH4B6k55iv</a></p> — Prem Sharma (@imprem858) <a href="
https://twitter.com/imprem858/status/1576589487354040326?ref_src=twsrc%5Etfw">October 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Breaking : Cartoon Network, Nickelodeon and Pogo fighting for <a href="
https://twitter.com/hashtag/Adipurush?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Adipurush</a> satellite rights</p> — Actual India (@ActualIndia) <a href="
https://twitter.com/ActualIndia/status/1576580016585908229?ref_src=twsrc%5Etfw">October 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीएफक्स कंपनी ने जारी किया बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंटरनेट और कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘आदिपुरुष’ को सीजी और स्पेशल इफेक्ट्स कंपनी ने तैयार किया है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि उसने फिल्म का वीएफएक्स तैयार नहीं किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कंपनी का बयान शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'बहुत बड़े वीएफएक्स स्टूडियो, एनवाय वीएफएक्स वाला ने स्पष्ट किया है कि उसने आदिपुरुष के स्पेशल इफेक्ट्स या सीजी के लिए साथ काम नहीं किया और ना ही कर रहे हैं'. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/tnAOCsY" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/karan-johar-warm-hug-to-aryan-khan-at-madhuri-dixit-film-maja-ma-screening-glimpses-viral-2230222">आर्यन खान को अपना बेटा मानते हैं करण जौहर, सामने आई क्यूट झलक है इस बात का सबूत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/dwWrvAT Teaser: सैफ अली खान को ‘रावण’ लुक में देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से हो रही तुलना</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KGS6yFp
comment 0 Comments
more_vert