<p style="text-align: justify;"><strong>Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Nathuniya:</strong> भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का नया धमाकेदार सॉन्ग रिलीज हो गया है. खेसारी लाल के इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल है ‘नथुनिया’. नए भोजपुरी सॉन्ग ‘नथुनिया’ (Nathuniya) में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi)की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. खेसारी लाल यादव का ये लेटेस्ट सॉन्ग ‘नथुनिया’ रिलीज को साथ ही इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">विवादों के बीच खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना ‘नथुनिया’ रिलीज किया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. नथुनिया भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी और अर्शीया के बीच खूब रोमांस देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस अर्शियां अर्शी (Arshiya Arshi) अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. वीडियो में खेसारी देसी छोड़ ब्लैक कलर के वेस्टर्न लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अर्शिया अलग-अलग कलर का लहंगा पहने शानदार डांस मूव्स करती दिख रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">खेसारी लाल यादव एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक शानदार सिंगर भी हैं. भोजपुरी सॉन्ग ‘नथुनिया’को भी खुद खेसारी लाल ने अपनी आवाज में गाया है, गाने में उनका साथ दिया है सिंगर प्रियंका सिंह ने. खेसारी लाल के भोजपुरी सॉन्ग ‘नथुनिया’के लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिए हैं, जबकि गाने को कंपोज कन्हैया कुमार यादव ने किया है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/iYRqAc10Ii8" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">इस गाने में खेसारी लाल यादव और अर्शिया अर्शी कोरियोग्राफर प्रेम बाबू और बिक्रम पासवान के मूव्स पर थिरकते दिख रहे हैं. बता दें कि खेसाऱी लाल यादव का ये नया गाना रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. अब तक इस सॉन्ग को लाखों लोग देख चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lock Upp: 'लॉक अप' में सायशा शिंदे ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- नामी फैशन डिजाइनर ने होटल के कमरे में..." href="
https://ift.tt/xge7F0h" target="">Lock Upp: 'लॉक अप' में सायशा शिंदे ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- नामी फैशन डिजाइनर ने होटल के कमरे में...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Runway 34 Box Office: पहले वीकेंड पर अजय देवगन की 'रनवे 34' ने कितनी कमाई की? आंकड़े जान हैरत में पड़ जाएंगे" href="
https://ift.tt/ZjfBmzl" target="">Runway 34 Box Office: पहले वीकेंड पर अजय देवगन की 'रनवे 34' ने कितनी कमाई की? आंकड़े जान हैरत में पड़ जाएंगे</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert