Money Laundering Case: 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा', डी कंपनी से कनेक्शन में गिरफ्तार आरोपियों ने कोर्ट में कही बड़ी बात
<p style="text-align: justify;"><strong>D-company case Update:</strong> NIA द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो सुर्खियां बन गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने कुछ नहीं किया है, हमें भी हमारे देश से बहुत प्यार है. 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा.'</p> <p style="text-align: justify;">दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों से जुड़े डी-कंपनी मामले के संदिग्ध आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख को 20 मई तक एनआईए की हिरासत में भेजा गया है. डी-कंपनी कई आतंकी संगठनों संपर्क में है और देश मे बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>छोटा शकील के संपर्क में आरोपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पकड़े गए आरोपी डी-कम्पनी के लिए मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. मामले की जांच में इनके कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले हैं. पकड़े गए आरोपी 1993 के ब्लास्ट के आरोपी छोटा शकील से संपर्क में है और उसके जरिये डी-कम्पनी के लिए पैसे रूट करते हैं. इसके अलावा डी-कम्पनी से इन्हें भी हवाला के जरिए पैसे मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Jammu Kashmir: 'मैंने बोला था नौकरी छोड़ दो, गोली लगने से 10 मिनट पहले हुई थी बात', विरोध प्रदर्शन के बीच बोलीं कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी" href="https://ift.tt/9X8FlZH" target="">Jammu Kashmir: 'मैंने बोला था नौकरी छोड़ दो, गोली लगने से 10 मिनट पहले हुई थी बात', विरोध प्रदर्शन के बीच बोलीं कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>हवाला के जरिए भेजे पैसे</strong></p> <p style="text-align: justify;">आरोपियों के कई ऐसे ट्रांजेक्शन मिले है, जिसमे डी-कम्पनी ने इन्हें हवाला के जरिए पैसे भेजे हैं. एनआईए को जांच के दौरान ऐसे कई ठोस सबूत मिले है कि पकड़े गए दोनों आरोपी डी-कम्पनी के पे रोल पर थे और वो डी-कम्पनी के लिए काम करते थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा'</strong></p> <p style="text-align: justify;">जस्टिस राहुल भोसले ने आरोपियों से पूछा कि उन्हें अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या कहना है. इस पर आरोपियों ने कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा'. उन्होंने कहा कि उन्हें भी अपने देश से प्यार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Jammu Kashmir में हुई हत्याओं पर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू मुसलमानों को लड़वाने की है साजिश'" href="https://ift.tt/gK76fx4" target="">Jammu Kashmir में हुई हत्याओं पर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू मुसलमानों को लड़वाने की है साजिश'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/jx3NsFZ
comment 0 Comments
more_vert