
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022, India's Squad:</strong> टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया के स्टैंड-बाय में शामिल दीपक चाहर (Deepak Chahar) पीठ की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे. वह स्टैंड-बाय लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. BCCI के एक अधिकारी के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई है.</p> <p style="text-align: justify;">BCCI अधिकारी ने बताया है, 'दीपक को फिट होने में अभी कुछ समय लगेगा. उनका पीठ दर्द फिर से उभर आया है. इसलिए BCCI तीन खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया भेज रहा है.' बता दें कि दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे. इसके बाद पीठ दर्द के कारण वह वनडे सीरीज से बाहर कर दिए गए थे. वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शमी, सिराज और शार्दुल में से एक को मिलेगा मौका</strong><br />भारत के पास जसप्रीत बुमराह की जगह नए खिलाड़ी को चुनने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है और इसलिए टीम प्रबंधन इन तीनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस का आकलन करना चाहता है. सही समय पर आस्ट्रेलिया पहुंचने से उन्हें वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में भी मदद मिलेगी ताकि जब उनकी जरूरत पड़े तो वह खेलने के लिए तैयार रहें.</p> <p style="text-align: justify;">शमी अपने अनुभव के कारण टीम में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. वह 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' भी रहे. सिराज ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे. वहीं, शार्दुल ठाकुर अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण दावेदार हैं लेकिन उनके स्टैंडबाय सूची में ही रहने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें" href="
https://ift.tt/Pfx7syE" target="null">Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम" href="
https://ift.tt/aw7ZEJA" target="null">Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WK7sEpP
comment 0 Comments
more_vert