
<p style="text-align: justify;"><strong>Microsoft Salary Hike:</strong> माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि जल्द ही उनकी सैलरी में इजाफा होने वाला है. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा है कि वो अपने टॉप टैलेंट को ज्यादा सैलरी देंगे और कंपनी ग्लोबल मेरिट बजट को लगभग डबल करने वाली है. </p> <p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा है कि वो अपनी कंपनी के कर्मचारियों के काम की हमेशा सराहना करते हैं और उन्होंने लिखा है कि 'कंपनी के टैलेंट की काफी मांग है और और समय-समय पर इसके चलते हमें स्थिति की समीक्षा करनी होती है. आप हमारे लिए वैल्यूएबल हैं और ग्राहकों और पार्टनर्स को सशक्त बनाने के लिए बेहतरीन काम करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन कर्माचारियों को मिल पाएगा फायदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">सत्या नडेला ने कहा कि हम अपना ग्लोबल मैरिट बजट डबल कर रहे हैं. इसका फायदा अलग-अलग मार्केट डेटा के आधार पर देश के मुताबिक अलग-अलग होंगे और सबसे ज्यादा इजाफा इस बात पर निर्भर करेगा कि बाजार की मांग कहां-कहां पर है. </p> <p style="text-align: justify;">लेवल 67 या उससे नीचे के सभी लेवल के लिए कम से कम सालाना स्टॉक रेंज में 25 फीसदी का इजाफा करने जा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के ईमेल के बाद कर्मचारियों में खुशी है और उन्हें इस बात का भरोसा है कि कंपनी के साथ उनका भविष्य उज्जवल है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हाल ही में अमेजन ने भी बढ़ाई थी कर्मचारियों की सैलरी</strong><br />माइक्रोसॉफ्ट के अलावा पहले भी कई दिग्गज कंपनियां अपने एंप्लाइज के लिए सैलरी बढ़ा चुकी हैं और इसमें अमेजन का नाम प्रमुख है. फरवरी में ही अमेजन ने कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी एंप्लाइज के लिए बेस पे को दोगुने से ज्यादा किया है. इसे 160,000 डॉलर से बढ़ाकर 350,000 डॉलर कर दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/8QRKfHZ Economy: S&P Global Ratings ने रूस-यूक्रेन युद्ध और महंगाई के चलते घटाया भारत के विकास दर का अनुमान, 2022-23 में 7.3% रह सकता है GDP</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/MzWLdJY Airline: राकेश झुनझुनवाला की अकासा को मिला 'क्यूपी' एयरलाइन कोड, यहां जानें किस दिन से भरेगी उड़ान</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RvLyI94
comment 0 Comments
more_vert