
<p style="text-align: justify;"><strong>Actress Manjusha Neogi Found Dead:</strong> मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पतुली क्षेत्र में एक मॉडल की लाश उसके घर से बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान मंजूषा नियोगी (Manjusha Neogi) के तौर पर हुई है. पिछले तीन दिन में ऐसी दूसरी घटना है. दो दिन पहले बिदिशा डी मजूमदार (Bidisha De Majumdar) की मौत की खबर से इंडस्ट्री अभी उबरी भी नहीं थी कि अब एक और मॉडल के आत्महत्या की खबर ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 दिन के भीतर दो मॉडल ने की आत्महत्या: </strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें मंजूषा नियोगी और बिदिशा डी मजूमदार अच्छी दोस्त थीं. मंजूषा की मां ने दावा किया है कि उनकी बेटी अपने दोस्त और सहयोगी बिदिशा डी मजूमदार की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी. बिदिशा ब्राइडल मेकअप फोटोशूट का जाना पहचाना चेहरा थीं. उन्होंने बुधवार की शाम को अपने किराये के फ्लैट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोस्त बिदिशा की मौत से डिप्रेशन में थीं मंजूषा:</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंजूषा नियोगी की मौत का सही कारण जानने के लिए उनके शव को फोरेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. नियोगी की मां ने कहा, 'मेरी बेटी अपनी दोस्त बिदिशा की मौत के बाद बुरी तरह उदास थी और तब से लगातार उसके बारे में बात कर रही थी.'</p> <p style="text-align: justify;">लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री पल्लबी डे (Pallabi De) भी करीब एक हफ्ते पहले कोलकाता के गरिया इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. पिछले एक हफ्ते में तीन मॉडल एक्ट्रेस के आत्महत्या की खबर वाकई में इंडस्ट्री के लिए चिंता की बात है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Saif Kareena Love Story: जब सैफ अली खान से शादी करने से पहले करीना को मिली थी वार्निंग-'करियर बर्बाद हो जाएगा'" href="
https://ift.tt/QodpDTs" target="">Saif Kareena Love Story: जब सैफ अली खान से शादी करने से पहले करीना को मिली थी वार्निंग-'करियर बर्बाद हो जाएगा'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Malaika Arora Fee: एक आइटम नंबर के लिए इतनी मोटी रकम लेती हैं मलाइका अरोड़ा, नेट वर्थ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!" href="
https://ift.tt/HV315Nl" target="">Malaika Arora Fee: एक आइटम नंबर के लिए इतनी मोटी रकम लेती हैं मलाइका अरोड़ा, नेट वर्थ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/f7uJrFw
comment 0 Comments
more_vert