<p style="text-align: justify;"><strong>Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce Reason:</strong> बात आज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की जिन्हें एक समय बॉलीवुड का पॉवर कपल कहा जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, कहते हैं कि पहली ही नज़र में इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ साल डेट करने के बाद साल 1998 में इन्होंने शादी कर ली थी. इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. शादी के बाद एक लंबे समय तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद मलाइका और अरबाज़ के बीच मनमुटाव की ख़बरें सामने आने लगी थीं. <br /> <br />सबको चौंकाते हुए साल 2017 में यानी शादी के 19 साल बाद मलाइका और अरबाज़ ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. बहरहाल, आज हम आपको एक पुराने चैट शो के बारे में बताएंगे जिसमें मलाइका और अरबाज़ बतौर गेस्ट पहुंचे हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/txNDOuZ" /></p> <p style="text-align: justify;">इस चैट शो में इन दोनों ही स्टार्स ने एक-दूसरे की ऐसी आदतों के बारे में बताया था जिससे यह दोनों ही चिढ़ते थे. मसलन मलाइका को अरबाज़ खान की सामान को कहीं भी रह देने की आदत पसंद नहीं थी. इस आदत के कारण मलाइका अक्सर बहुत परेशान होती थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/lIZhoAC" /><br /> <br />वहीं, अरबाज़ को मलाइका की अपनी गलती नहीं मनाने की आदत पसंद नहीं थी. बहरहाल, इन दोनों स्टार्स के बीच तलाक के पीछे यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है. बहरहाल, आज मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.</p> <p><a title="Bhabi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करने पर शुभांगी अत्रे ने कही थी ये बात, इस वजह से बनी थीं अंगूरी भाभी!" href="
https://ift.tt/3QTHf6r" target="">Bhabi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करने पर शुभांगी अत्रे ने कही थी ये बात, इस वजह से बनी थीं अंगूरी भाभी!</a></p> <p><a title="Divyanka Tripathi Break Up: 8 साल के रिलेशन के बाद भी इस टीवी एक्टर ने क्यों नहीं की थी दिव्यांका त्रिपाठी से शादी, खुद बताई थी वजह!" href="
https://ift.tt/l3DbyWC" target="">Divyanka Tripathi Break Up: 8 साल के रिलेशन के बाद भी इस टीवी एक्टर ने क्यों नहीं की थी दिव्यांका त्रिपाठी से शादी, खुद बताई थी वजह!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert