
<p style="text-align: justify;">लखनऊ: प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ अभ्यास सत्र के दौरान लगी कलाई की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को लखनऊ में खेले जा रहे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये. रूतुराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, जिसमें वह सस्ते में आउट हो गये थे. </p> <p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज़ में कहा, रूतुराज गायकवाड़ ने अपनी दायीं कलाई में दर्द की शिकायत की, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही थी. वह पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे. बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनकी जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर पहले ही चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हैं. सूर्यकुमार की कलाई में फ्रेक्चर है जबकि चाहर को हैमस्ट्रिंग चोट है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दीपक हूडा को मिला डेब्यू का मौका </strong></p> <p style="text-align: justify;">स्पिन ऑलराउंडर दीपक हूडा को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन की वापसी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत की प्लेइंग इलेवन-</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-</strong> पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (डब्ल्यू), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ApDVBqK vs SL 1st T20: भारत ने किए 6 बदलाव, दीपक हूडा को मिला डेब्यू का मौका, रोहित-ईशान करेंगे ओपनिंग</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert