
<p style="text-align: justify;">लखनऊ में खेले जा रहे पहले टी20 में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेेवन में 6 बदलाव किए हैं. स्पिन ऑलराउंडर दीपक हूडा को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन की वापसी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा और ईशान किशन करेंगे ओपनिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्पिन ऑलराउंडर दीपक हूडा को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. वहीं श्रीलंका की टीम में दिनेश चंदीमल और वैंडरसे को मौका मिला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दीपक हूडा को मिला डेब्यू का मौका</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा और ईशान किशन भारत के लिए आज ओपनिंग करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. इसके अलावा संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा और वेंकटेश अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि रुतुराज गायकवाड़ आज नहीं खेल रहे हैं. लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन अंतिम समय में उनके रिस्ट में चोट लग गई. ऐसे में वह नहीं खेल रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">श्रेयस अय्यर ने टॉस के बाद कहा कि वह तीन नंबर पर खेलने में कमफर्टेबल हैं. अगर कोई विकेट गिरता है तो आप जल्दी जा सकते हैं. सेट हो सकते हैं और बड़ा स्कोर बना सकते हैं. वास्तव में वहां खेलने में सहज महसूस करते हैं. जब मैंने पहली बार शुरुआत की थी, तब मैं तेजतर्रार था. लेकिन अब मैं शांत हो गया हूं और स्वभाव में बड़ा हो गया हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-</strong> पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (डब्ल्यू), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत की प्लेइंग इलेवन-</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert