MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Loudspeaker Row: जमानत पर छूटकर जब अस्पताल पहुंचे पति, मिलते ही रो पड़ीं नवनीत राणा

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Loudspeaker Row:</strong> निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा आज यानी गुरुवार को जेल से रिहा हो गये. भायखला महिला जेल रिहा हुई सांसद राणा को पीठ दर्द की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था. चार बजे जेल से छूटने के बाद अस्पताल पहुंचे उनके पति रवि राणा अस्पताल पहुंचे और पत्नी नवनीत राणा से मिले. इस दौरान पति पत्नी को देखते ही सांसद भावुक हो गईं और रोने लगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बुधवार को जमानत मिलने के बाद जरूरी दस्तावेजों को समय पर जेल तक नहीं पहुंचाया जा सका जहां उन्हें रखा गया था. एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा दक्षिण मुंबई की भायखला महिला जेल से दोपहर करीब दो बजे बाहर निकलीं. जेल से रिहा होने के बाद वह पुलिस की सुरक्षा में उपनगरीय बांद्रा के लिए रवाना हो गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई की किस जेल से रिहा किये गए रवि राणा ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ने कहा कि बीमारी के इलाज के लिए नवनीत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. सांसद के पति और अमरावती के बडनेरा से विधायक रवि राणा को भी शाम करीब चार बजे नवी मुंबई की तलोजा जेल से रिहा कर दिया गया.&nbsp;अधिकारी ने बताया कि जेल की जमानत पेटी अपराह्न साढ़े तीन बजे खुली जिसके बाद उनकी रिहाई की औपचारिकताएं पूरी की गईं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि तलोजा जेल के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई.राणा दंपति को 23 अप्रैल को खार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) (राजद्रोह) और 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत गिरफ्तार किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस वजह से किए गए थे गिरफ्तार ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दंपति ने घोषणा की थी कि वे यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास &lsquo;मातोश्री&rsquo; के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उनकी घोषणा के बाद ठाकरे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए, जिससे तनाव पैदा हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">बाद में राणा दंपति ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/42nSwy6" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के अगले दिन शहर के दौरे का हवाला देते हुए अपनी योजना से पीछे हटने की घोषणा की. हालांकि, पुलिस ने राणा दंपति पर राजद्रोह और &lsquo;विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने&rsquo; सहित अन्य आरोपों के लिए मामला दर्ज किया. सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालत ने बुधवार को राणा दंपति को विभिन्न शर्तों के साथ जमानत दे दी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amit Shah Bengal Visit: सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे अमित शाह, बताया कब लागू होगा CAA?" href="https://ift.tt/LhnSlB2" target="">Amit Shah Bengal Visit: सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे अमित शाह, बताया कब लागू होगा CAA?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu And Kashmir: आंतकियों के हाथ लगी स्टील बुलेट और थर्मल इमेजिंग डिवाइस, सेना ने निपटने के लिए की है ये तैयारी" href="https://ift.tt/mcWYdCa" target="">Jammu And Kashmir: आंतकियों के हाथ लगी स्टील बुलेट और थर्मल इमेजिंग डिवाइस, सेना ने निपटने के लिए की है ये तैयारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/h7EAOMT