<p style="text-align: justify;"><strong>Lawrence Bishnoi Gang:</strong> शनिवार को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला(sidhu Moosewala) की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की जांच में मूसेवाला पर गोली चलाने का आरोप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई((Lawrence Bishnoi) पर आया है. दरअसल पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा स्थित गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ का हाथ होने की बात कही है. हत्या के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बतादें कि साल 2018 में सलमान खान को इसी गैंग से मारने की धमकी मिली थी. अब सवाल उठता है कि यह लाॅरेंस बिश्नोई कौन है. जिसने सलमान तक को मारने की धमकी दी थी. और पंजीबी सिंगर <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="
https://ift.tt/0onSBNz" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> की हत्या के पीछे भी इसी हाथ बताया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">आइए जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है. यह साल 2018 की बात है जब लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद था. उसने बाॅलीवुड के एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. दरअसल उस दौरान सलमान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. उस समय सलमान फिल्म रेडी की शूटिंग में व्यस्त थे. और इसी दौरान गैंगस्टर लाॅरेंस ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर सलमान को मारने की योजना बनाई थी. </p> <p style="text-align: justify;">प्लान बनाने समा लाॅरेंस को जो हथियार चाहिए थें उसका अरेंजमेंट नहीं हो पाया था. जिसके कारण गैंगस्टर की योजना असफल हो गई और सलमान खान की जान बच गई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार लाॅरेंस बिश्नोई सलमान से नाराज था. काले हिरण के शिकार मामले में सलमान को लेकर लाॅरेंस को सलमान पर गुस्सा आया हुआ था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="सबके सामने ईशा देओल ने अमृता राव को जड़ दिया था थप्पड़, कहा था 'मुझे कोई पछतावा नहीं... वो ये डिजर्व करती है'" href="
https://ift.tt/PiFSt3l" target="">सबके सामने ईशा देओल ने अमृता राव को जड़ दिया था थप्पड़, कहा था 'मुझे कोई पछतावा नहीं... वो ये डिजर्व करती है'</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक का जादू बरकरार, भूल भुलैया 2 ने 128 करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा किया पार" href="
https://ift.tt/8qPyGi1" target="">Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक का जादू बरकरार, भूल भुलैया 2 ने 128 करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा किया पार</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert