
<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut's Matrimonial Bio:</strong> बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल का कहना है कि वो उनकी को स्टार कंगना रनौत के लिए जल्द ही किसी मेट्रोमोनियल साइट पर अकाउंट बनाएंगे और उनके लिए पर्फेक्ट दूल्हा ढूंढ लेंगे. अर्जुन ने कंगना को एक उपयुक्त दुल्हन के रूप में पेश करने का भी प्रयास किया, और कहा कि वह एक अद्भुत कलाकार हैं, एक ईश्वर से डरने वाली व्यक्ति हैं जो योग से प्यार करती हैं, और वह उतनी तेज नहीं हैं जितना उन्हें बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा, "मैं तो ये भी बता दूंगा कौन उनके काबिल है."</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, कंगना का मानना है कि अर्जुन रामपाल भी उन्हीं के जैसे हैं और अक्सर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देते रहते हैं. लेकिन समाज उन्हें एक पुरूष होने के नाते कम ट्रोल करता है और कंगना को उनके बयानों के लिए ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अर्जुन रामपाल भी हैं धाकड़</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके 'धाकड़' सह-कलाकार अर्जुन रामपाल उनके जैसे ही 'कॉन्ट्रोवर्शियल' हैं. कंगना अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं, और प्रमुख हस्तियों के खिलाफ उनकी बार-बार की गई टिप्पणियों के कारण बड़े फिल्म उद्योग से खुद को अलग कर लेती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कंगना ने कहा कि यह समाज की कंडीशनिंग है जो अर्जुन को उनकी टिप्पणियों को लेकर कम आलोचना झेलनी पड़ती है, जबकि कंगना के साथ ऐसा नहीं होता. कंगना ने याद करते हुए कहा कि कैसे अर्जुन ने एक 'प्रमुख फिल्म निर्माता' को नाक का ट्रिमर प्रस्तुत किया था क्योंकि वह उनके नाक के बालों से घृणा करता था. लेकिन इस सब को प्रेस ने भुला दिया. कंगना ने आगे कहा कि हाल ही नें अर्जुन ने कहा था कि वे बहुत जाते हैं तो सोचते हैं कि उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में की जिन्हें वे भूलना चाहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धाकड़ अंदाज में बोलती हैं कंगना</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना ने कहा कि अगर उन्होंने वही टिप्पणी की होती तो प्रेस उनके पीछे पड़ जाती. उन्होंने कहा, "एक आदमी कुछ भी कहकर उससे खुद को अलग कर सकता है, लेकिन अगर मैंने किसी को कहा दिया तो बस...". कंगना ने कहा, "मुझे लगता है कि अर्जुन बहुत धाकड़ हैं, बहुत विवादास्पद हैं, वह कहते हैं कि वह वही करते हैं जो वह कहते हैं, लेकिन उन्हें मेरा जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिलता.” कंगना के इस बयान पर अर्जुन ने जवाब दिया, "मैं प्यार से बोलता हूं, कंगना थोड़े धाकड़ स्टाइल में बोल देती हैं."</p> <p style="text-align: justify;">कंगना और अर्जुन एक साथ जासूसी थ्रिलर 'धाकड़' में दिखाई देंगे, जो 20 मई को सिनेमाघरों में आने वाली है. कंगना को आखिरी बार राजनीतिक बायोपिक 'थलाइवी' में देखा गया था, और अर्जुन को हाल ही में वूट सेलेक्ट सीरीज़ 'द लंदन फाइल्स' में देखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Aishwarya Rai Opened Up: लोगों के नकली बोलने पर जब छलका था ऐश्वर्या राय का दर्द, Simi Garewal के शो में एक्ट्रेस ने किया था दिल का हाल बयां" href="
https://ift.tt/PkQHeJM" target="">Aishwarya Rai Opened Up: लोगों के नकली बोलने पर जब छलका था ऐश्वर्या राय का दर्द, Simi Garewal के शो में एक्ट्रेस ने किया था दिल का हाल बयां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="माधुरी दीक्षित ने बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, मदर्स डे पर मां को लेकर लिखी ये बात" href="
https://ift.tt/3VwZnoE" target="">माधुरी दीक्षित ने बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, मदर्स डे पर मां को लेकर लिखी ये बात</a></strong> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tu7dnEv
comment 0 Comments
more_vert