Jammu Kashmir: बारामूला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड से हमले के बाद दहशत, 1 शख्स की मौत, ग्राहक बनकर आए थे आतंकी
<p><strong>Baramulla Terror Attack on Wine Shop:</strong> जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार की शाम आतंकियों ने एक शराब की दुकान पर हमला कर दिया. वाइन शॉप पर इस आतंकी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद से इस इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक दो आतंकी ग्राहक बन कर दुकान के पास आए और दुकान के अंदर ग्रेनेड फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक ये आतंकी घटना बारामूला के दीवानबाग इलाके में हुई है. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने हाई सिक्योरिटी जोन वाले इलाके को घेर लिया. </p> <p>बारामूला में शराब की दुकान पर हुए हमले में यहां के 4 कर्मचारी ज़ख़्मी हो गए थे जिनमें से एक की मौत हो गई. वही एक और जख्मी कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये हमला जिस जगह पर किया गया है वो बेहद ही हाई सिक्योरिटी जोन वाला इलाका है. दुकान की एक दीवार से सटा सेना का कैम्प है तो दूसरी दीवार के पास DIG का ऑफ़िस. </p> <p><strong>बारामूला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड से हमला</strong></p> <p>बारामूला में जिस शराब की दुकान के पास हमला किया गया है वहां पर 24 घंटे सुरक्षा होती है. दुकान के ऊपर सेना का बंकर है तो 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस नाका. सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए थे. दोनों ग्राहक बनकर दुकान के पास पहुंचे और दुकान के अंदर ग्रेनेड से हमला कर दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता आतंकी भागने में सफल हो गए.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="India-China LAC: पैंगोंग झील पर एलएसी के पास चीन बना रहा दूसरा पुल, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा" href="https://ift.tt/wj9gx30" target="">India-China LAC: पैंगोंग झील पर एलएसी के पास चीन बना रहा दूसरा पुल, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा</a></strong><br /> <br /><strong>बारामूला के दीवानबाग में खुली थी शराब की नई दुकान</strong></p> <p>जम्मू कश्मीर में इसी साल नई शराब नीति के तहत 51 नई शराब की दुकानें आवंटित की गई हैं. इन दुकानों में 6 कश्मीर में है. जिस दुकान पर ग्रेनेड से हमला हुआ वो बारामूला में खोले जाने वाली पहली शराब की दुकान है. लश्कर से जुड़े TRF ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. प्रशासन और सुरक्षा बल के जवान काफी सतर्क हो गए हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Mumbai Police: परमबीर सिंह के मामले की जांच करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई उठाने जा रही है ये कदम" href="https://ift.tt/lR7xzNw" target="">Mumbai Police: परमबीर सिंह के मामले की जांच करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई उठाने जा रही है ये कदम</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RvLyI94
comment 0 Comments
more_vert