
<p style="text-align: justify;"><strong>RCB vs LSG:</strong> IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में RCB के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को 4-4 छक्के पड़े. इस धुनाई के बाद यह दोनों गेंदबाज न चाहते हुए भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल करने की कगार पर पहुंच गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, यह दोनों गेंदबाज इस सीजन में अब तक कुल 28-28 छक्के खा चुके हैं. ऐसे में यह दोनों गेंदबाज IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले ड्वेन ब्रावो से सिर्फ एक कदम ही पीछे रह गए हैं. यानी कहा जा सकता है कि RCB के अगले मुकाबले में यह शर्मनाक रिकॉर्ड सिराज या वानिंदु में से किसी एक के नाम दर्ज हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड ब्रावो के नाम</strong><br />चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने IPL 2018 में कुल 29 छक्के खाए थे. इस तरह एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड अभी तक ब्रावो के नाम है. ब्रावो से पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था. चहल को IPL 2015 में 28 छक्के पड़े थे. अब IPL 2022 में मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा 28-28 छक्कों के साथ चहल के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. अगले मैच में यह दोनों गेंदबाज ब्रावो को भी पीछे छोड़ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>RCB का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से</strong><br />RCB ने एलिमिनेटर मैच में LSG को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. यहीं उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. राजस्थान में जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. यह बल्लेबाज बड़े-बड़े छक्के जमाने में एक्सपर्ट हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि इस मैच में सिराज या वानिंदु के सिर IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का सेहरा बंधना तय है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="GT vs RR: इस शख्स ने की थी संजू सैमसन के 47 रन बनाने की सटीक भविष्यवाणी, अब कोहली के बारे में भी बताया " href="
https://ift.tt/6h9jp83" target="">GT vs RR: इस शख्स ने की थी संजू सैमसन के 47 रन बनाने की सटीक भविष्यवाणी, अब कोहली के बारे में भी बताया </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी " href="
https://ift.tt/Lmul54I" target="">GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3tiDnby
comment 0 Comments
more_vert