
<p style="text-align: justify;"><strong>Janani Suraksha Yojana:</strong> केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम्स लेकर आती रहती है. इस स्कीम के जरिए सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सरकार मदद करती है. जब भी कोई महिला गर्भवती रहती है तो उस समय उसे आर्थिक रूप से मदद की जरूरत रहती है जिससे वह पूरी प्रेगनेंसी के दौरान अपने खाने पीने से लेकर अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख सकें.</p> <p style="text-align: justify;">भारत में बड़ी संख्या में महिलाओं की मृत्यु प्रसव के दौरान हो जाती है. ऐसे में महिलाओं और शिशु के मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार ने जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार उन लोगों की मदद करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस योजना के द्वारा सरकार कमजोर आय वर्ग से संबंध रखने वाली महिलाओं को आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी मदद देती है. तो चलिए जानते हैं कौन सी गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन महिलाओं को मिलता जननी सुरक्षा योजना का लाभ?</strong><br />जननी सुरक्षा स्कीम का लाभ केवल वह महिलाएं उठा सकती है जो गरीबी रेखा (BPL Card Holder) के नीचे रहती है. गरीब महिलाओं की डिलेवरी और दवाई के खर्चों को सरकार उठाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलती है इतनी आर्थिक मदद</strong><br />जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को बच्चे की डिलीवरी के समय सरकार द्वारा कुल शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को कुल 1400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसमें 1000 रुपये मां को और 400 रुपये आशा को भुगतान के लिए दिया जाता है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसमें 600 रुपये महिला को और 400 रुपये आशाम को दिया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योजना का लाभ उठाने की पात्रता-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">महिला की उम्र 19 साल से अधिक होनी चाहिए.</li> <li style="text-align: justify;">केवल उन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनका यह पहला या दूसरा बच्चा होगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>योजना के आवेदन के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">आधार कार्ड</li> <li style="text-align: justify;">BPL राशन कार्ड</li> <li style="text-align: justify;">मोबाइल नंबर</li> <li style="text-align: justify;">बैंक पासबुक</li> <li style="text-align: justify;">जननी सुरक्षा कार्ड</li> <li style="text-align: justify;">सरकारी हॉस्पिटल द्वारा जारी किया गया</li> <li style="text-align: justify;">डिलीवरी सर्टिफिकेट</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>आवेदन का तरीका</strong><br />जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट
https://ift.tt/25RiaJd पर क्लिक करें. यहां आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसमें सारी जानकारी भरकर जमा कर दें. आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/AM5TZKD ने ग्राहकों को दी खास सुविधा! बैंक खुलने के समय में हुआ यह बड़ा बदलाव</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/irctc-executive-lounge-facility-get-facility-of-executive-lounge-follow-steps-for-booking-2104595"><strong>रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा देता है Executive Lounge, जानें यात्री कैसे उठाएं फायदा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZQMgYJz
comment 0 Comments
more_vert