
<p style="text-align: justify;"><strong>Glenn Maxwell:</strong> रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. अब RCB की निगाहें शनिवार को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच पर टिकी हैं. अगर इस मैच में दिल्ली हार जाती है तो RCB का प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा लेकिन अगर दिल्ली इस मैच में जीत जाती है तो RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. RCB की एक उम्मीद आज होने वाले राजस्थान-चेन्नई मैच से भी है. इस मैच में राजस्थान की विशाल अंतर से हार भी उसे प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है लेकिन इसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है. ऐसे में RCB की पूरी उम्मीद अब दिल्ली-मुंबई मैच से ही है. गुजरात टाइटंस से जीत के बाद RCB के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी इसी मैच का जिक्र करते नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;">मैक्सवेल ने कहा, 'हम मुंबई-दिल्ली का मुकाबला बेहद करीब से देखेंगे. इस साल हमारी टीम ने जितनी मेहनत और कोशिशें की है, उससे हमें लगता है कि हमें टॉप-4 में होना चाहिए. उम्मीद है मुंबई इस मैच में सब कुछ अच्छा कर सकती है और हमें कोलकाता भेज सकती है.'</p> <p style="text-align: justify;">RCB फिलहाल 8 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वही दिल्ली की टीम 7 जीत के साथ पांचवें पायदान पर है. दिल्ली का नेट रन रेट RCB से बहुत ज्यादा बेहतर है. ऐसे में दिल्ली अगर आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ खेलना तय है. इसलिए RCB की पूरी उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि दिल्ली अपना आखिरी मैच मुंबई से हार जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: राजस्थान के खिलाड़ी बने सेल्समैन, बोल्ट लाए बिना पानी के कपड़े धोने वाला पाउडर, सैनी के प्रोडक्ट से 24 घंटे में बनेंगे सिक्स पैक " href="
https://ift.tt/PxVlc6n" target="">Watch: राजस्थान के खिलाड़ी बने सेल्समैन, बोल्ट लाए बिना पानी के कपड़े धोने वाला पाउडर, सैनी के प्रोडक्ट से 24 घंटे में बनेंगे सिक्स पैक </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: जल्द ही शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे उमरान मलिक, जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान ने किया दावा " href="
https://ift.tt/EZGKH63" target="">IPL 2022: जल्द ही शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे उमरान मलिक, जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान ने किया दावा </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/buAOcoZ
comment 0 Comments
more_vert