
<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Indians retained players:</strong> आईपीएल 2022 में अब तक 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. जल्द ही 3 और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2022 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस बनी. MI ने 12 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं. 6 अंकों के साथ मुंबई पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है. पांच बार की विजेता टीम ने इस सीजन मेगा ऑक्शन ने पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इस खबर में हम आपको इन्हीं प्लेयर्स के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी रिटेन खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर सका.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई के रिटेन खिलाड़ी</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा-</strong> 16 करोड़</li> <li style="text-align: justify;"><strong>जसप्रीत बुमराह-</strong> 12 करोड़</li> <li style="text-align: justify;"><strong>सूर्यकुमार यादव-</strong> 8 करोड़</li> <li style="text-align: justify;"><strong>कीरोन पोलार्ड-</strong> 6 करोड़</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा</strong><br />मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस साल काफी फीके नजर आए. 1-2 मुकाबलों को छोड़ दें तो उन्होंने इस सीजन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. रोहित ने 12 मैच की 12 पारियों में 18.17 की औसत और 125.28 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जसप्रीत बुमराह</strong><br />मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में इस सीजन धार देखने को नहीं मिली. उन्होंने 12 मुकाबलों में 7.19 की इकॉनमी और 29.63 के औसत से सिर्फ 11 विकेट अपने नाम किए है. इसमें से 5 विकेट उन्होंने कोलकाता के खिलाफ हुए मुकाबले में झटके थे. इस एक मुकाबले को छोड़ दें तो वह पूरे सीजन फीके ही नजर आए हैं. कई मुकाबलों में तो वह महंगे भी साबित हुए हैं. बल्लेबाजों ने आड़े हाथ लेते हुए बुमराह की जमकर धुनाई की है. बुमराह ने आईपीएल 2022 में 45.2 ओवर गेंदबाजी की है और 326 रन दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूर्यकुमार यादव</strong><br />आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में बाहर रहने के बाद यादव ने वापसी की. उन्होंने 8 मुकाबलों में 43.29 की औसत और 145.67 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 68 रन है. हालांकि फिर से चोटिल होने के बाद वह इस सीजन से बाहर हो गए हैं. MI के रिटेन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, हालांकि चोटिल होने के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कीरोन पोलार्ड</strong><br />मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 14.40 की औसत, 107.46 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. इस सीजन अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/I31RioU 2022: प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई, इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/iptujfz 2022: प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई इंडियंस, पर इन 3 खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jx3NsFZ
comment 0 Comments
more_vert