MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: अंपायर के वाइड देने के फैसले पर भड़के कप्तान सैमसन ने किया रिव्यू लेने का फैसला, देखें वीडियो

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sanju Samson Video:</strong> IPL 2022 सीजन के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने थी. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर अपने हार के सिलसिले को तोड़ा. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पिछले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अब 10 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं. लेकिन इस मैच में एक मजेदार वाक्या देखने को मिला.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब अंपायर के वाइड देने के फैसले पर किया DRS लेने का फैसला</strong></p> <p style="text-align: justify;">KKR की पारी के 19वें ओवर में यह मजेदार वाक्या देखने को मिला. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा यह ओवर डाल रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज बॉल को लेग साइड में खेलने की कोशिश में ऑफ स्टम्प और लेग स्टंप शफल कर रहे थे. जिसके बाद बॉलर ने बल्लेबाज को फॉलो किया. लेकिन अंपायर ने बॉल को वाइड करार दिया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन भड़क गए. 19वें ओवर की चौथी गेंद को भी अंपायर ने वाइ़ड करार दिया. जिसके बाद भड़के सैमसन ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. जबकि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि बॉल रिंकू सिंह के बल्ले से बहुत दूर थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und"><a href="https://twitter.com/hashtag/Samson?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Samson</a> <a href="https://t.co/GMlUZyGpDE">pic.twitter.com/GMlUZyGpDE</a></p> &mdash; Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) <a href="https://twitter.com/VaishnaviS45/status/1521190310491336704?ref_src=twsrc%5Etfw">May 2, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजू सैमसन ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ लिया सफल रिव्यू</strong></p> <p style="text-align: justify;">KKR की पारी के दौरान 13वें ओवर में श्रेयस अय्यर ट्रेंट बोल्ट की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर पुल करना चाहते थे, लेकिन वो बीट हो गए. बॉल संजू सैमसन के ग्लव्स में गई और उन्होंने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. संजू सैमसन के जोरदार अपील के बाद भी अंपायर ने आउट नहीं दिया. साथ ही अंपायर ने उस बॉल को वाइड करार दिया. अंपायर के आउट नहीं देने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने DRS लिया. रिप्ले में साफ हो गया कि अंपायर से गलती हुई और बॉल अय्यर के ग्लव्स से लगी है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 32 बॉल पर 34 बनाए. इस वाक्ये के बाद हिंदी कमेंन्ट्री कर रहे मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना ने संजू सैमसन के इस फैसले की तारीफ की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/YLx4COd 2022: जब KKR के खिलाड़ी नीतीश राणा ने देखा रिंकू सिंह का हाथ, लिखी थी ये बात, देखें वीडियो</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/EORbJNG 2022: 47 मैच के बाद इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! जानिए बाकी टीमों का हाल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KiMlBre