
<p style="text-align: justify;"><strong>MS Dhoni:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट कोंडप्पा राज पलानी (Kondappa Raj Palani) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से अपनी पहली मुलाकात का मजेदार किस्सा सुनाया है. पलानी पहली बार धोनी से तब मिले थे, जब धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे और दुबई में होने वाले IPL की तैयारी के लिए CSK के कैंप में शामिल हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मेरी पहली दो गेंदें वाइड रहीं और फिर अगली फुलटॉस'</strong><br />पलानी इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहते हैं, 'धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद जब कैंप लगा तभी मैंने पहली बार उन्हें (धोनी) देखा. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हो. इसके बाद उन्होंने मुझे गेंद फेंकने को कहा. फ्लेमिंग, माइक हसी और अन्य लोगों ने मुझे पहले ही कह दिया था कि धोनी आने वाले हैं, इसलिए ध्यान से गेंद फेंकना. मैंने गेंद फेंकना शुरू किया. मेरी पहली दो गेंदें वाइड रही और फिर अगली गेंद फुल टॉस रही. इसके बाद धोनी मेरे पास आए और बोले कि 'मेरी ओर देखना बंद करो और गेंद फेंको' उन्होंने मुझे सामान्य होकर गेंद फेंकने को कहा. फिर मैंने वह जहां गेंद चाहते थे, वहां गेंदें फेंकी. इस वाकिये के बाद से वह मुझे रोजाना मेरे नाम से पुकार कर बातें करते थे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'फ्रंट फुट पर गेंदें फेंकने को कहते थे धोनी'</strong><br />CSK कैंप में पलानी ऐसे अकेले थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट नहीं हैं, जिन्हें धोनी के सामने गेंद फेंकने का मौका मिला. पलानी के साथी मुरुगन को भी क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी को नेट प्रैक्टिस कराने का मौका मिलता रहा. मुरुगन बताते हैं, 'वह (धोनी) मुझे ज्यादातर फ्रंट फुट पर गेंदबाजी करने को कहते थे. वह कहते थे कि विकेट लेना अगली स्टेज है, पहले इसे फील करें.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा " href="
https://ift.tt/xJsD7hW" target="">IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL Records: शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल करने की कगार पर RCB के दो गेंदबाज, इस दिग्गज के नाम है अनचाही उपलब्धि " href="
https://ift.tt/Or2k7Js" target="">IPL Records: शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल करने की कगार पर RCB के दो गेंदबाज, इस दिग्गज के नाम है अनचाही उपलब्धि </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/f7uJrFw
comment 0 Comments
more_vert