
<p style="text-align: justify;"><strong>Jos Buttler & Virat Kohli:</strong> रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस सीजन खामोश रहा, लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में कोहली ने बल्ले का दम दिखाया. दरअसल, इस सीजन शुरू होने से पहले विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ दी थी. वहीं, इस सीजन बल्लेबाज के तौर पर कोहली इस सीजन रन नहीं बना पा रहे थे. बहरहाल, गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. इस बीच कोहली ने बताया कि गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी जोस बटलर उसके पास आए. इस दौरान मौजूदा सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर ने विराट कोहली से बात की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>... फिर अपनी हंसी नहीं रोक पाए दोनों खिलाड़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">विराट कोहली ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच के बाद जोस बटलर मेरे पास आए. इस दौरान मैंने बटलर से कहा कि इस वक्त तुम ऑरेंज कैप पहने हो, तुम मेरे से क्या पूछना चाहोगे. इसके बाद मैंने बटलर से कहा कि इस वक्त मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इस बात के बाद हम दोनों अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल, गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच से पहले कोहली इस सीजन में महज 236 रन बना पाए थे. इस दौरान उन्होंने महज 1 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, विराट कोहली का खराब फॉर्म इस सीजन चर्चा का विषय बना हुआ था. लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में दिखे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अहम मैच में विराट कोहली ने खेली शानदार पारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच अहम मैच में विराट कोहली ने 54 बॉल पर 73 रनों की पारी खेली. कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया. इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. इस मैच में जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टॉप-4 में पहुंच गई. लेकिन इसके बावजूद प्लेऑफ में पहुंटने के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मैच पर निर्भर रहना होगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) अगर दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Jdm3tvD 2022: सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ी कप्तान विलियमसन की खराब फॉर्म? जानें क्यों प्लेऑफ तक नहीं पहुंची टीम</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/JprNyOS Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mLlxMoE
comment 0 Comments
more_vert