
<p style="text-align: justify;"><strong>The Kapil Sharma Show : </strong>दिलबर गर्ल के नाम से मशहूर नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने हुस्न से लेकर अपनी डांस मूव्स से सबको दीवाना बनाती नजर आईं. कभी हिट आइटम नंबर (Nora Fatehi Item Song) के साथ तो कभी मरमेड (Mermaid) बनकर नोरा ने सबका दिल जीता है. हर अगली फिल्म में नोरा का आइटम नंबर देखने को मिलता है. आइटम सांग में नोरा अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सबको हैरान कर देती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की रीसेंट एल्बम 'नाच मेरी रानी' (Naach Meri Rani) में नोरा का अवतार देखने को मिला, एक्ट्रेस इस एल्बम में मरमेड के लुक में नजर आईं. इस लुक पर इन्होंने खूब मेहनत की लेकिन अजूबा तो तब हुआ जब पोस्ट का पोस्टमार्टम (Post ka Postmortem) हुआ. </p> <p style="text-align: justify;">जी हां कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) में नोरा फतेही और गुरु रंधावा मेहमान बनकर अपनी एल्बम को प्रमोट करने पहुंचे थे. नोरा के आने से कपिल के शो में चार चांद लग गए. इसी बीच ढेर सारा मस्ती मजाक भी हुआ. फिर शो को आगे बढ़ाते हुए कपिल के शो का फेमस सेगमेंट खेला गया. इस सेगमेंट का नाम था पोस्ट का पोर्टमार्टम. इस गेम में सेलेब्स की इंस्टा पोस्ट पर आए कमेंट्स पढ़े जाते हैं. नोरा ने भी सेगमेंट खेला. और जब नोरा की मरमेड वाली फोटो के कमेंट्स पढ़े गए तो सब हंस हंस कर लोट पोट हो गए. नोरा को इन कमेंट्स में मरमेड से मेड बना दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/y-BltFiKPS4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">कपिल ने जब नोरा की इस फोटो पर कमेंट पढ़े तो एक यूजर ने उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था कि - ऐसी ही मेड तो हम भी ढूंढ रहे हैं. इस कमेंट पर एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा - ये मेड नहीं मरमेड है. इसके बाद इस फोटो पर पहले यूजर ने कमेंट कर लिखा - हां तो हम भी मर जाएंगे इस मेड के लिए.</p> <p style="text-align: justify;">कपिल शर्मा के साथ साथ नोरा, गुरु रंधावा और वहां बैठा हर एक इंसान हंस-हंस कर पागल हो गया. ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स इस पोस्ट पर सुनने को मिले. कई पोस्ट पर इतने मजेदार कमेंट्स पढ़ एक्ट्रेस पूरे शो में हंसती मुस्कुराती दिखीं.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert