
<p><strong>Virat Kohli Royal Challengers Bangalore IPL 2022:</strong> फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन रहा. टीम ने इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है. बैंगलोर पॉइंट टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर है. टीम ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 8 में जीत हासिल की. जबकि उसे 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक दिलचस्प फोटो शेयर की, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.</p> <p>दिग्गज बैट्समैन कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वे ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में तीनों ही खिलाड़ियों ने फनी तरीके से अपनी जीभ निकाली है. यह फोटो वायरल हो रही है. इसे फैंस ने काफी पसंद किया है और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं. कोहली की इस फोटो को ट्विटर पर करीब 2 लाख लोगों ने लाइक किया है. जबकि करीब 2 हजार लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.</p> <p>गौरतलब है कि विराट कोहली ने इस सीजन के 14 लीग मैचों में 309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए. कोहली का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा. इस दौरान उन्होंने 117.93 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा. जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 14 मैचों में 443 रन बनाए. उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए. डु प्लेसिस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा. उन्होंने 130.67 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Feels ♥️<a href="
https://twitter.com/RCBTweets?ref_src=twsrc%5Etfw">@RCBTweets</a> <a href="
https://twitter.com/faf1307?ref_src=twsrc%5Etfw">@faf1307</a> <a href="
https://twitter.com/Gmaxi_32?ref_src=twsrc%5Etfw">@Gmaxi_32</a> <a href="
https://t.co/cmdIU81c2I">
pic.twitter.com/cmdIU81c2I</a></p> — Virat Kohli (@imVkohli) <a href="
https://twitter.com/imVkohli/status/1528119009140363264?ref_src=twsrc%5Etfw">May 21, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/7Uao6ye 2022 Finals: प्लेऑफ के मुकाबले देखने आ रहे हैं ICC के ये शीर्ष अधिकारी, इस मुद्दे पर भी होगी बातचीत</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/sN7w2Zt Modi: थॉमस कप चैंपियंस से मिले पीएम मोदी, लक्ष्य सेन ने भेंट की अल्मोड़ा की फैमस 'बाल मिठाई'</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/dbX6JVY
comment 0 Comments
more_vert