
<p><strong>IPL 2022:</strong> आईपीएल 15 में उमरान मलिक ने अपनी रफ़्तार से सबको प्रभावित किया है. सुनील गवास्कर, केविन पीटरसन जैसे कई दिग्गज उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब एक नाम जुड़ गया है. हैदराबाद के बल्लेबाज़ी कोच ब्रयान लारा ने भी उमरान मलिक की तारीफ की है और उनकी तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज से की है. </p> <p><strong>इस खिलाड़ी की दिलाते हैं याद </strong></p> <p>उमरान मलिक को लेकर बात करते हुए ब्रयान लारा ने कहा कि उमरान मलिक को देखकर मुझे फिडेल एडवर्ड्स की याद आती है. जब उसने भी शुरुआत की थी, तो उसके पास भी काफी ज्यादा रफ़्तार थी. मुझे उम्मीद है कि उमरान जल्द से जल्द अपने गेम को समझेगा क्योंकि मुझे लगता है कि उसे जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को मिलेगा. </p> <p><strong>शास्त्री भी कर चुके हैं तारीफ</strong></p> <p>रवि शास्त्री भी उमरान मलिक की तारीफ कर चुके हैं. उनका मानना है कि बीसीसीआई को उमरान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देना चाहिये. इसके अलावा उन्हें शमी, बुमराह जैसे गेंदबाजों के आसपास रखना चाहिये, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा सीख सके. वो अगर ऐसे खिलाड़ियों के पास रहेंगे तो उनके पास सीखने के लिए बहुत कुछ होगा. </p> <p>उन्होंने आगे कहा कि वो मैच दर मैच बेहतर हो रहे हैं. ऐसे में अगर वो अपनी रफ़्तार के साथ-साथ कंट्रोल करना सीख जाएंगे तो वो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ को परेशान कर सकते हैं. उनके पास रफ़्तार है, जिस वजह से वो बल्लेबाजों पर हावी रह सकते हैं. बता दें कि उमरान मलिक ने इस बार आईपीएल बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होने इस सीजन में `13 मैचों में 21 विकेट हासिल किये हैं. इसके अलावा एक मैच में उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किये थे .</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/JdThHLA 2022: आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर साबित हुए युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/lypmAoa vs RR: राजस्थान से मिली हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी?</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mLlxMoE
comment 0 Comments
more_vert