
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022:</strong> आईपीएल का 15वां सीजन पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद नेतृत्व की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई, जिसे वह संभाल नहीं पाए और धोनी ने फिर से CSK की कमान संभाल ली. माही के वापसी के बाद चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रन से हराया. चेन्नई को अभी चार और मुकाबले खेलने हैं, अगर वह सभी मैच जीत लेती हैं और अन्य टीमों का प्रदर्शन उनके अनुकूल रहता है तो माही की टीम फिर से प्लेऑफ में पहुंच सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंकतालिका में 9वें स्थान पर</strong><br />चेन्नई इस समय 10 मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. शर्त यह है कि उन्हें अपने बचे हुए चार मैच भारी अंतर से जीतने होंगे जिससे उनके अधिकतम 14 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट में भी सुधार होगा. 10 में से तीन मैच जीतने के बावजूद चेन्नई का नेट रन रेट निगेटिव (-0.431) में है. अगर चार बार की चैंपियन टीम बचे चारों मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में जाने की उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी. आईपीएल इतिहास में कई बार 14 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं मुंबई इंडियंस आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>CSK को खेलने हैं अभी 4 मैच</strong><br />चेन्नई के अगले चार मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स, गुरुवार को मुंबई इंडियंस, 15 मई को गुजरात टाइटंस और 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैं. चेन्नई को अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन के अलावा अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी. चेन्नई से आगे केकेआर के 10 मैचों में आठ अंक हैं. पंजाब किंग्स के 10 मैच में 10, सनराइजर्स हैदराबाद के 10 मैचों में 10 और दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 10 अंक हैं. शीर्ष चार में काबिज आरसीबी के 11 मैचों में 12, राजस्थान रॉयल्स के 10 मैचों में 12, लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 मैचों में 14 और गुजरात टाइटंस के 11 मैचों में 16 अंक हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस्मत का साथ भी चाहिए होगा</strong><br />सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अपने तो सारे मुकाबले जीते ही होंगे. साथ ही उसे इसके लिए आरसीबी की मदद की जरूरत भी होगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को अपने शेष तीन मैचों में से कम से कम दो में हार का सामना करना पड़ेगा. चेन्नई गणितीय रूप से अभी भी टूर्नामेंट में बनी हुई है. माही के फैंस अभी भी उनकी जादुई वापसी की उम्मीद लगाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/5dS0yU2 vs RCB: डायमंड डक पर आउट हुए केन विलियमसन, फैंस ने कोहली से की तुलना; सामने आए ऐसे रिएक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/qnkg6f3 में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने जगदीशा सुचित, जानिए और किसने किया ये कारनामा</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZklDeY1
comment 0 Comments
more_vert