
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 Virat Kohli Stats:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने सा गुज रहा है. आईपीएल 2022 में कोहली सिर्फ दो बार ही 40 से ज्यादा का स्कोर बना पाए हैं. वहीं वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. आइये जानें इस सीजन विराट के आंकड़े कैसे रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद के खिलाफ ऐसे आउट हुए कोहली</strong></p> <p style="text-align: justify;">सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने आज पहला ओवर लेफ्ट आर्म स्पिनर जगदीशा सुचित को दिया. सुचित की पहली ही गेंद पर कोहली फ्लिक करने के चक्कर में कैच आउट हो गए. पास में खड़े केन विलियमसन ने उनका कैच पकड़ा. इस सीज़न में तीसरी बार कोहली पहली गेंद पर आउट हुए हैं. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ही मार्को जानसेन ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया था. वहीं लखनऊ के खिलाफ मैच में कोहली को दुष्मांता चमीरा ने गोल्डन डक पर आउट किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 में ऐसा रहा है प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 में विराट का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है. इस सीजन वह तीन बार जीरो पर आउट हुए तो एक बार 01 रन पर भी पवेलियन लौटे. वहीं कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 12, राजस्थान के खिलाफ 5, दिल्ली के खिलाफ 12 और राजस्थान के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हुए थे. इस सीजन के 11 मैचों में कोहली ने 21.60 की औसत और लगभग 111 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल में विराट कोहली के गोल्डन डक</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु में साल 2008 (आशीष नेहरा)<br />पंजाब किंग्स, बेंगलुरु में साल 2014 (संदीप शर्मा)<br />कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता में 2017 (नाथन कूल्टर-नाइल)<br />लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई डीवाईपी में 2022 (दुष्मंत चमीरा)<br />सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई बीएस में 2022 (मार्को जेनसन)<br />सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई के वानखेड़े में 2022 (जे सुचित). </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Bdhx6rH vs RCB: वानिंदु हसरंगा की फिरकी में फंसे हैदराबाद के बल्लेबाज़, बैंगलोर को मिली 7वीं जीत</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/nAlEI3G में छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, इन गेंदबाजों ने पहली बॉल पर भेजा पवेलियन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZklDeY1
comment 0 Comments
more_vert