
<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर इन दिनों अपने प्यार का रंग बिखेरा हुआ है. कैटरीना और विक्की अक्सर एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर भी प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है. विक्की कौशल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. विक्की ने अपनी नई तस्वीरों के साथ पत्नी कैटरीना कैफ की फोटोग्राफी टैलेंट फ्लॉन्ट किया है. </p> <p style="text-align: justify;">विक्की कौशल लेटेस्ट तस्वीरों में ब्लैक कलर के सूट पेंट में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ सूट मेच किया है. विक्की कौशल का चार्म लेटेस्ट तस्वीरों में झलक रहा है. एक्टर ने तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा मूड शॉट बॉय मिसेज... विक्की की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पऱ फैंस एक बार फिर से कपल गोल्स वाली फीलिंग दे दी है. </p> <p style="text-align: justify;">विक्की कौशल ने हाल ही में महिला दिवस पर कैटरीना कैफ और अपनी मां वीना कौशल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फोटो में एक्टर ने कैप्शन दिया था, मेरी ताकत. मेरी दुनिया. तस्वीर की बात करें तो उसमें कैटरीना कैफ विक्की की मां यानी अपनी सास की गोद में बैठी हुई दिख रही थीं, साथ ही एक्ट्रेस के हाथ में एक गिफ्ट भी था. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस तस्वीर को भी खूब प्यार दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/yzrhRD7" /></p> <p style="text-align: justify;">बता दें <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/PuMTi2q" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> और <a title="विक्की कौशल" href="
https://ift.tt/PcUKS9F" data-type="interlinkingkeywords">विक्की कौशल</a> ने साल 2021 दिसबंर में सात फेरे लिए थे. एक्टर्स ने राजस्थान में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी. कपल ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी फंक्शनस की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी. कैटरीना-विक्की शादी के बाद से सभी त्योहारों और खास मौकों को अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर साथ सेलिब्रेट करते हैं. कपल का यह अंदाज फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/kriti-sanon-looking-like-a-chess-board-in-her-latest-photos-fans-asked-about-her-injured-toe-2081358">कृति सेनन की इन फोटोज़ में फैंस को दिखा कुछ ऐसा, फिक्र में लोगों ने पूछा 'ये कैसे हुआ'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/malaika-arora-helped-deepika-padukone-for-her-first-movie-farah-khan-did-not-take-auditions-for-shah-rukh-starer-om-shanti-om-2081423"><strong>दीपिका पादुकोण को पहली फिल्म दिलाने के पीछे था इस अदाकारा का हाथ ! बिना ऑडिशन के ही मिला गया था काम</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ATErmiG
comment 0 Comments
more_vert