
<p style="text-align: justify;">भारत ने श्रीलंका को बैंगलोर में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 238 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया की यह जीत ऐतिहासिक बन गई है. भारतीय टीम घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीती है. उसे साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसने लगातार जीत हासिल की है. इसके साथ-साथ भारतीय टीम ने और भी कई रिकॉर्ड बनाए है.</p> <p style="text-align: justify;">बैंगलोर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 252 रन बनाए. जबकि 303 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 109 रन और दूसरी पारी में 208 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने यह मैच 238 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. भारत की घरेलू मैदान पर यह लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत है. उसे इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर आखिरी बार 2012 में हराया था. </p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया ने 2021-22 में दमदार प्रदर्शन किया है. उसने इस दौरान चार टेस्ट मैच खेलते हुए 3 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ हो गया था. भारत ने 3 वनडे मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की. इसके साथ-साथ 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और सभी जीते. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम की जीत का सिलसिला अब तक चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/suryakumar-yadav-workout-video-mumbai-indians-mohammed-siraj-ipl-2022-2081411">सूर्यकुमार यादव कर रहे थे वर्कआउट, तभी मोहम्मद सिराज ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uy13amH vs SL 2nd Test: डे-नाइट टेस्ट में तीसरे ही दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को चटाई धूल, घर में जीती लगातार 15वीं सीरीज़</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ATErmiG
comment 0 Comments
more_vert