
<p style="text-align: justify;"><strong>Daniel Vettori On Hardik Pandya:</strong> IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन शानदार रहा. फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में यह टीम चैंपियन बनी. इस सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने इस सीजन 15 मैचों में 487 रन बनाए. वहीं, 7.28 शानदार इकॉनमी से 8 विकेट भी अपने नाम किए. इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विट्टोरी (Daniel Vettori) ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए. वह इस पॉजिशन पर अच्छा विकल्प साबित होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">डेनियल विट्टोरी (Daniel Vettori) का मानना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 क्रिकेट में चौथे नंबर पर भारत के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. पांड्या के इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में चौथे नंबर पर मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चौथे पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो उन्हें करना चाहिए. यह पांड्या के लिए सबसे सही पॉजिशन है. पूर्व कीवि कप्तान ने कहा कि वैसे इस नंबर पर सूर्याकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) अच्छा कर रहे हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगर उपलब्ध हैं तो उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी नंबर-4 के दावेदार</strong></p> <p style="text-align: justify;">डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा कि अगर भारतीय टीम को देखें तो 5वें नंबर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैटिंग करने आएंगे. जबकि 6ठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बैटिंग करने आएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं आईपीएल (IPL) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चौथे नंबर पर बैटिंग करवाने का फैसला किसका था. लेकिन यह फैसला जिसका भी हो, शानदार था. इस फैसले की तारीफ होनी चाहिए. क्योंकि इससे पहले तक किसी को भी अंदाजा नहीं था कि हार्दिक चौथे नंबर के इतने बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, पिछले कुछ सालों से नंबर 4 की पोजिशन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब रहा है. इस दौरान टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स को आजमाया लेकिन ये खिलाड़ी उतना ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/A7bCFP1 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी कौन? उमरान मलिक का भी तोड़ दिया रिकॉर्ड</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/lG8Z9WC 2022: सिर्फ ऑरेंज कैप नहीं, जोस बटलर ने जीते ये 6 अवॉर्ड, जानिए किस-किस खिताब पर किया कब्जा</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4MqwytI
comment 0 Comments
more_vert