INS विक्रांत को बचाने की मुहिम में किरीट सोमैया के साथ संजय राउत भी थे शामिल, बीजेपी ने तस्वीर ट्वीट पर राउत को घेरा
<p style="text-align: justify;">INS विक्रांत को बचाने के लिए जमा किए गए पैसे को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी की ओर से INS विक्रांत बचाने की मुहिम में शिवसेना सांसद संजय राउत के भी शामिल होने का एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया गया. जिसमें संजय राउत के नेतृत्व में शिवसेना और बीजेपी के सांसदों ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर INS विक्रांत को बचाने का निवेदन दिया था. इस फोटो में बीजेपी नेता किरीट सोमैया के साथ संजय राउत, गोपीनाथ मुंडे भी नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोमैया और संजय राउत के बीच आरोप-प्रत्यारोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना नेता संजय राउत ने 2 दिनों पहले ही बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर INS विक्रांत के लिए जमा किए गए पैसे गबन करने का आरोप लगाया था. राउत का दावा है कि यह रकम 57 करोड़ रुपए है. राउत के सवालों का जवाब किरीट सोमैया ने दिया है. सोमैया ने कहा कि साल 2013 में 35 मिनट के आंदोलन में इतनी बड़ी रकम कैसे जमा हो सकती है? यह आंदोलन प्रतीकात्मक तौर पर किया गया था. सोमैया ने सवाल पूछा है कि कांग्रेस ने भीख मांगो आंदोलन किया था उस में जमा किए गए पैसे का क्या हुआ इसका जवाब भी जनता को मिलना चाहिए. बीजेपी के एक नेता विवेकानंद गुप्ता ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ बैठक का एक फोटो ट्वीट किया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/INSVikrant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INSVikrant</a> with <a href="https://twitter.com/rautsanjay61?ref_src=twsrc%5Etfw">@rautsanjay61</a> meeting His Excellency the President of India. Along with Anil Desai, Anant Gite and other Shiv Sena leaders....<br /><br />The Hypocrisy of Naughty stands exposed. <a href="https://t.co/D2V5VMFSbK">pic.twitter.com/D2V5VMFSbK</a></p> — Adv.Vivekanand Gupta (@vivekanandg) <a href="https://twitter.com/vivekanandg/status/1512302503471157248?ref_src=twsrc%5Etfw">April 8, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किरीट सोमैया और उनके बेटे पर है केस दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें के INS विक्रांत मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के सवाल उठाने के बाद चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ 420 और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज हो चुकी है. किरीट सोमैया ने कहा है कि एक भी सबूत शिकायतकर्ता ने पेश नहीं किया है बावजूद इसके उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. संजय राउत इससे पहले 17 तरह के आरोप लगा चुके हैं लेकिन एक भी सबूत पेश नहीं कर पाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश कर रही है बीजेपी" href="https://ift.tt/Y8pR5tU" target="">संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश कर रही है बीजेपी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सीतापुर में महंत की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- कार्रवाई हो" href="https://ift.tt/mKB75jM" target="">सीतापुर में महंत की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- कार्रवाई हो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi
comment 0 Comments
more_vert