
<p><strong>IPL 2022 Final Gujarat Titans vs Rajasthan Royals:</strong> गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के पास डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. बतौर कप्तान आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वॉर्नर के नाम दर्ज है. जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं. लेकिन सैमसन और पांड्या अच्छा प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.</p> <p>वॉर्नर ने बतौर कप्तान आईपीएल 2016 के फाइनल मैच में 69 रनों की पारी खेली थी. गुजरात के कप्तान पांड्या अगर 70 रन बना देते हैं तो वे यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे. वहीं राजस्थान के कप्तान सैमसन के पास भी यह मौका है. आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने मुंबई की कप्तानी करते हुए 2020 के फाइनल में 68 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2020 में नाबाद 65 रन बनाए थे.</p> <p>गौरतलब है कि गुजरात और राजस्थान के बीच खेले जाने वाला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. गुजरात ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि राजस्थान ने दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. राजस्थान के बैट्समैन जोस बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं. वे फाइनल में भी कमाल दिखा सकते हैं.</p> <p><strong>आईपीएल फाइनल में कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर -</strong></p> <ul> <li>69 - वॉर्नर (2016)</li> <li>68 - रोहित (2020)</li> <li>65* - अय्यर (2020)</li> <li>63* - धोनी (2013)</li> <li>54 - कोहली (2016)</li> <li>51 - स्मिथ (2017)</li> <li>50 - रोहित (2015)</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/UoP1vFp vs RR Final: शमी-बटलर से लेकर राशिद-सैमसन तक, खिताबी मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/C8ITdpq 2022: लखनऊ सुपर जॉइंट्स के इस गेंदबाज पर राशिद खान का बड़ा बयान, कहा- आने वाले वक्त में भारत के बड़े सुपरस्टार बनेंगे</strong></a></p> <p> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KNg9b3F
comment 0 Comments
more_vert