
<p style="text-align: justify;"><strong>FD Rate Hike:</strong> रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही ज्यादातर बैंक अपने एफडी यानी फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अब उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने अपने यहां जमा एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अब बैंक एफडी खाते (FD Account) में पर अधिकतम 7.10 प्रतिशत तक की ब्याज दर (Rate of Interest) ऑफर कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक ने 15 से 18 महीने की एफडी पर ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब बैंक 6.75 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक ने 990 दिनों की एफडी की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है. अब बैंक इस अवधि की एफडी पर 0.35 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर देगा. इसमें आपको 7.10 प्रतिशत रिटर्न 2 करोड़ से कम की एफडी पर मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां जानें बैंक के नए ब्याज दर-</strong><br />आपको बता दें कि अगर आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) में 990 दिनों की एफडी प्लेटिना (Platina) जमा राशि योजना के तहत करवाते हैं तो आपको 7.45 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा. इस योजना की एफडी में 0.35 प्रतिशत ब्याज दर मिला है. वहीं संपूर्ण निधि योजना के तरत 990 दिनों की एफडी पर आपको 7.10 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. वहीं बैंक सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 990 दिनों की एफडी पर बैंक 7.95 प्रतिशत का ब्याज दर मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई बैंक बढ़ा चुके हैं एफडी की ब्याज दर</strong><br />उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) से पहले कई प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंक अपने यहां की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके है. हाल ही में कर्नाटक बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने अपने यहां की एफडी की ब्याज दरों बढ़ोतरी की है. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने 0.15 प्रतिशत की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ZLH03sb अगर पेटीएम वॉलेट से बैंक खाते में पैसे करने हैं ट्रांसफर, तो फॉलो करें यह आसान प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7sPwrUh Ransomware Attack: स्पाइसजेट के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक से उड़ानें प्रभावित, कंपनी ने दिया ये बयान</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GewN8BJ
comment 0 Comments
more_vert