
<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और क्रिकेट फैंस को अब लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. रविवार शाम मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें काफी शानदार है और यह मुकाबला हाईवोल्टेज होने की पूरी उम्मीद है. खास बात यह है कि पंजाब और बैंगलोर की टीमें इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. पंजाब की कप्तानी मयंक अग्रवाल को मिली है, जबकि बैंगलोर की कमान फाफ डू प्लेसिस को सौंपी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली पर रहेंगी सभी की नज़रें</strong></p> <p style="text-align: justify;">लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने पिछले सीजन में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन वे टीम के साथ आईपीएल खेलते रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय से विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है और देखने वाली बात होगी कि आईपीएल के इस मुकाबले में कोहली कैसा प्रदर्शन करेंगे. इस मैच में कोहली पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. कोहली आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीमों में हुए बड़े बदलाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दोनों ही टीमों ने कई खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया है. पंजाब की टीम ने जहां लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, ओडियन स्मिथ और कैगिसो रबाडा को खरीदा है, तो आरसीबी ने दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा और जोश हेजलवुड पर बड़ा दांव लगाया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong></p> <p style="text-align: justify;">मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong></p> <p style="text-align: justify;">फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लैन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े" href="
https://ift.tt/uj1yvNJ" target="">IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Women's World Cup: सेमीफाइनल की आस टूटी, रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका से हारी भारतीय टीम" href="
https://ift.tt/8NVfbS4" target="">Women's World Cup: सेमीफाइनल की आस टूटी, रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका से हारी भारतीय टीम</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BjxTkZi
comment 0 Comments
more_vert