MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Drug Smuggling In Border Area: लगातार जारी है सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी, बढ़ाई गई बॉर्डर एरिया की चौकसी

india breaking news
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>BSF:</strong> सीमा पार पाकिस्तान से भारत में मादक पदार्थ भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर फेंसिंग के पास से प्लास्टिक की दो बोतलों में बंद हेरोइन बरामद की है. इस मादक पदार्थ को दूसरी जगह पर ले जाने वाला संदिग्ध व्यक्ति सीमा सुरक्षा बल को देख कर भाग गया.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">BSF&nbsp;के एक आला अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से मादक पदार्थों की लगातार स्मगलिंग के सूचना पर बॉर्डर एरिया में चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी चौकसी के अंतर्गत पंजाब के अबोहर सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांव जोधावाला के समीप बॉर्डर फेंसिंग के निकट भारतीय सीमा के भीतर एक संदिग्ध व्यक्ति BSF की सुरक्षा गश्त टुकड़ी को दिखाई दिया. सुरक्षा गश्त टुकड़ी ने संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को बुलाया लेकिन BSF&nbsp;टुकड़ी को देखकर संदिग्ध व्यक्ति वहां से लिंक रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इसके बाद BSF ने उस इलाके की सीमा फैंस से जुड़े तमाम जगहों की जांच पड़ताल की इस दौरान प्लास्टिक की दो बोतलें बरामद हुई जिन पर ऊपर से हरे रंग का कपड़ा लपेटा गया था. बोतलों के अंदर बंद पदार्थ की आरंभिक जांच किए जाने पर वह मादक पदार्थ हेरोइन के रूप में मिला.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>सीमा पार से फेंका गया मादक पदार्थ</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">BSF का मानना है कि यह मादक पदार्थ सीमा पार से बॉर्डर साइंस के भारतीय सीमा की तरफ फेंका गया होगा. भारतीय सीमा में मौजूद तस्करों को यह जानकारी रही होगी कि इस तरफ माल आने वाला है. लिहाजा उनका कोई आदमी इस मादक पदार्थ को लेने इस गांव के समीप फेंसिंग पर आया लेकिन सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी को देखकर वह भाग खड़ा हुआ. दरअसल सीमा सुरक्षा बल ने गत दिवस भी भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपने खेत में काम करने गए भारतीय किसान से सीमा पार से आया मादक पदार्थ बरामद किया था.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/oywmKIz Communal Clash: जोधपुर में फिर बवाल, </a><a title="ईद" href="https://ift.tt/eJvSm0k" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a><a href="https://ift.tt/bL4Aqcz"> की नमाज के बाद पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, किया लाठीचार्ज</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/N4mJn1Y पर CM Mamata Banarjee का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- देश की स्थिति ठीक नहीं, हम आपको रोते नहीं देख सकते</a></strong></p> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KiMlBre