
<p style="text-align: justify;"><strong>Demat Account KYC:</strong> अगर आपने अपना डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट का केवाईसी ( KYC) नहीं कराया है तो अब आपके पास 30 जून 2022 तक का समय है. 30 जून तक आप डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट का केवाईसी करा सकते हैं. शेयर बाजार ( Stock Market) के रेग्युलेटर सेबी ( SEBI) के मुताबिक मौजूदा डिमैट खाते ( Demat Account) और ट्रेडिंग अकाउंट ( Trading Account) का केवाईसी 30 जून 2022 तक किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल एनएसडीएल ने अबगैर केवाईसी वाले डिमैट अकाउंट को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन सेबी और एमआईआई के साथ डिस्कशन के आधार पर इस समय सीमा को 30 जून 2022 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया . ये वन टाइम एक्सटेंशन है और इस अवधि के दौरान जो डिमैट खाताधारक अबतक अपने डिमैट अकाउंट का केवाईसी नहीं करा सकें हैं उन्हें केवाईसी कराना होगा. </p> <p style="text-align: justify;">डिमैट अकाउंट को डिएक्टिव होने से रोकने के लिए स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइट्स को यानि डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट होल्डर्स को केवाईसी कराने की सलाह दे रहे हैं. ये ब्रोकरेज हाउसेज तीन महीने के भीतर खाताधारकों को तीन महीने के भीतर अपने डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट का केवाईसी कराने को कह रहे हैं वर्ना अकाउंट बंद हो जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">हर डिमैट अकाउंट को छह जानकारियों के साथ केवाईसी करना जरुरी है. लेकिन सभी डीमैट खातों को अभी तक छह केवाईसी मानदंडों के साथ अपडेट नहीं किया गया है. एक डीमैट, ट्रेडिंग खाता धारक को इन छह केवाईसी विशेषताओं को अपडेट करना जरुरी है. जिसमें नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, वैध ईमेल आईडी, आय सीमा शामिल है. 1 जून, 2021 से खोले गए नए डिमैट खातों के लिए सभी 6-केवाईसी विशेषताएं अनिवार्य कर दी गई है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="RBI: जून में कर्ज और हो सकता है महंगा, RBI रेपो रेट में फिर से बढ़ोतरी का ले सकता है फैसला" href="
https://ift.tt/i26atmg" target="">RBI: जून में कर्ज और हो सकता है महंगा, RBI रेपो रेट में फिर से बढ़ोतरी का ले सकता है फैसला</a></strong></p> <p><strong><a title="Gautam Adani: गौतम अडानी ने 10.5 अरब डॉलर में खरीदा ACC और अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की हिस्सेदारी" href="
https://ift.tt/pRInMBZ" target="">Gautam Adani: गौतम अडानी ने 10.5 अरब डॉलर में खरीदा ACC और अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की हिस्सेदारी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tZIkmBJ
comment 0 Comments
more_vert