
<p style="text-align: justify;"><strong>Paloonji Mistry:</strong> अरबपति पालोनजी मिस्त्री का निधन मंगलवार की आधी रात को उनके साउथ मुंबई स्थित घर पर हो गया. पालोजनी मिस्त्री को बॉम्बे हाउस का फैंटम भी कहा जाता था और वो 93 साल के थे. वो 150 साल पुराने शापूरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरमैन थे. </p> <p style="text-align: justify;">भारत में जन्मे आयरिश नागरिक पालोनजी मिस्त्री को साल 2016 में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण दिया गया था. उद्योग और कारोबार जगत में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया था.</p> <p style="text-align: justify;">ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक पालोनजी मिस्त्री की नेटवर्थ करीब 29 अरब डॉलर थी जिसके आधार पर वो भारत के सबसे धनवान शख्सियतों में एक थे. हालांकि उनकी ज्यादातर दौलत मुंबई आधारित टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य इंवेस्टमेंट होल्डिंग फर्म के रूप में काम करने के जरिए आती है और वो इस फर्म में 18.5 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">टाटा संस मुख होल्डिंग कंपनी है और इसका सालाना रेवेन्यू 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा का है. टाटा संस के करीब 100 देशों में 8 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं. शापूरजी पालोनजी ग्रुप जो इसकी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, के दक्षिण एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में ऑपरेशंस हैं. </p> <p style="text-align: justify;">शापूरजी पालोनजी का राजस्व मार्च 2019 में खत्म हुए वित्त वर्ष में 6.3 अरब डॉलर था. वहीं कंपनी की कारोबारी फाइलिंग और ब्लूमबर्ग डेटा एनालिसिस के मुताबिक मिस्त्री को सितंबर 2020 तक करीब 2.7 अरब डॉलर की इनकम डिविडेंड के जरिए हुई थी. इसके अलावा कैश इंवेस्टमेंट की बात की जाए तो टैक्स, ट्रेड और मार्केट प्रदर्शन के आधार पर इसमें और इजाफा होने की उम्मीद रही. <br /> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टाटा से क्या है संबंध</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिस्त्री परिवार का बिजनेस 1865 में शुरू हुआ जब पालोनजी के दादा ने एक बिल्डिंग फर्म बनाई. इनका पहला प्रोजेक्ट मालाबार हिल पर एक जलाश्य का निर्माण था जो मुंबई शहर का पहला था. 1920 से लेकर पालोनजी के जन्म लेने तक बड़े मिस्त्री साहब ने टाटा ग्रुप के साथ कारोबार किया. टाटा और मिस्त्री परिवार दोनों पारसी हैं जिनके पूर्वज धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए पर्शिया से भारत आ गए थे. </p> <p style="text-align: justify;">ताजमहल पैलेस एंड टावर्स, और मुंबई में ओबेरॉय होटल जैसी बड़ी निर्माण परियोजनाओं को लेकर कंपनी का विकास हुआ. मिस्त्री ने 18 साल की उम्र में अपने पिता के लिए काम करना शुरू कर दिया था. 1970 में, उन्होंने अबू धाबी, कतर और दुबई सहित पूरे मध्य पूर्व में कंपनी के विकास का निरीक्षण किया. ओमान के महल परिसर के सुल्तान का निर्माण करके व्यवसाय ने इस क्षेत्र में अपना नाम मजबूत किया. <br /> <br />इन सालों में, उनके पिता ने टाटा परिवार के सदस्यों से हिस्सेदारी खरीदकर टाटा संस में अपनी स्थिति बढ़ाई, जिससे मिस्त्री सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक बन गए और उनकी हिस्सेदारी आज 18 फीसदी से ज्यादा हो गई है. इसी अवधि के दौरान, टाटा परिवार के व्यापार पोर्टफोलियो में 100 से अधिक उद्यमों को शामिल किया गया, जिसमें जगुआर, लैंड रोवर, टेटली टी और कोरस स्टील जैसे प्रसिद्ध ब्रांड नाम शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;">मिस्त्री को बॉम्बे हाउस के फैंटम के रूप में जाना जाता है क्योंकि मुंबई में टाटा के कॉरपोरेट मुख्यालय, कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक के रूप में उनकी स्थिति और उनके समावेशी तरीके का जिक्र करते हुए ऐसा कहा जाता है. साल 2011 में मिस्त्री के बेटे, साइरस को टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा के उत्तराधिकारी के लिए नामित किया गया था, जिसके आधार पर कहा गया कि 74 वर्षों में टाटा का अनुसरण पहली बार एक गैर-टाटा करने वाला था. </p> <p style="text-align: justify;">जून 2012 में, मिस्त्री ने अपने सबसे बड़े बेटे, शापूर को शापूरजी पलोनजी समूह का अध्यक्ष नियुक्त किया. भारत के सबसे बड़े संगठन के ऊपर संघर्ष के एक असामान्य प्रदर्शन में, साइरस को अक्टूबर 2016 में उनके पद से अचानक हटा दिया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/zTabiMe Shares Crash: लगातार दूसरे दिन जोमैटो के निवेशकों को भारी नुकसान, Blinkit डील के बाद अब तक 14 फीसदी गिरा शेयर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="GST Meeting: वित्त मंत्री सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 47वीं बैठक, ऑनलाइन गेमिंग-क्रिप्टो पर GST संभव" href="
https://ift.tt/hmbX4cI" target="">GST Meeting: वित्त मंत्री सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 47वीं बैठक, ऑनलाइन गेमिंग-क्रिप्टो पर GST संभव</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert