
<p style="text-align: justify;"><strong>New Zealand vs England:</strong> इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड (new zealand) को 7 विकेट से हराया. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन और दूसरी पारी में 326 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड (england) ने पहली पारी में 360 रन और दूसरी पारी में 296 रन बनाकर मैच जीत लिया. तीसरे टेस्ट के दौरान मैदान से एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिरी दिन का है वीडियो</strong><br />दरअसल, इंग्लैंड (england) और न्यूजीलैंड (new zealand) के बीच तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन एक शख्स ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के गेट-अप में स्टेडियम में पहुंच गया. इस शख्स को पकड़ने के लिए पुलिस वालों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस व्यक्ति के पीछे कई पुलिसवाले दौड़ लगा रहे हैं, और यह शख्स काफी तेजी से भाग रहा है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Boris Johnson being chased by a group of policemen 😂😂😂<br /><br />📹 <a href="
https://twitter.com/turpinmodernist?ref_src=twsrc%5Etfw">@turpinmodernist</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ENGvNZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ENGvNZ</a> <a href="
https://t.co/9R7lW2TUu9">
pic.twitter.com/9R7lW2TUu9</a></p> — England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) <a href="
https://twitter.com/TheBarmyArmy/status/1540684245022060544?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नकली है पुलिस</strong><br />इस वायरल वीडियो में आपको जो पुलिस नजर आ रही है, दरअसल यह पुलिस भी असली नहीं है. यह सभी लोग पीएम का गेट-अप लिए व्यक्ति के दोस्त हैं, जिन्होंने साथ मिलकर यह योजना बनाई. इससे मैच देखने आए दर्शकों को काफी मनोरंजन हुआ. बार्मी आर्मी ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो पर फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/yNHblmj Kartikeya: 9 साल से अपने माता-पिता से नहीं मिला है यह रणजी सुपरस्टार, क्रिकेट में नाम कमाकर लौटने के वादे के साथ छोड़ा था घर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/1koSrpB Weather Update: क्या बारिश फिर से बिगाड़ सकती है भारत-आयरलैंड मैच का मजा? जानिए क्या कहती है वेदर रिपोर्ट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert