MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Delhi Coronaviris Update: दिल्ली में सामने सामने आए कोरोना के 1,407 नए मामले, 2 मरीजों की हुई मौत

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Coronavirus Cases:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,407 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 1,546 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. पिछले 24 घंटों कोविड-19 से संक्रमित 2 मरीजों की मौत (Death) भी हुई है. वहीं, राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,955 हो गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 4.98 फीसदी हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>29,821 नमूनों की हुई जांच</strong><br />स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 29,821 नमूनों की जांच की गई. बता दें कि, दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 1,656 मामले सामने आए थे जोकि 4 फरवरी के बाद से सर्वाधिक आंकड़ा था. उसके बाद शनिवार को मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">COVID-19 | Delhi reports 1,407 new cases, 2 deaths, and 1,546 recoveries. Active cases 5,955, cumulative positivity rate 4.98% <a href="https://t.co/pLmhRktuP4">pic.twitter.com/pLmhRktuP4</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1522935505859788800?ref_src=twsrc%5Etfw">May 7, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ाई गई बेड्स की संख्या</strong><br />कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अपने 2 केंद्रों में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है, जिनमें से एलएनजेपी अस्पताल में 80 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल कोविड-19 महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई का मुख्य केंद्र है. 2020 की शुरुआत में यहां महामारी फैलने के बाद ये पहला अस्पताल था जिसे कोविड-19 उपचार केंद्र घोषित किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/Xazq1yM Delhi: दिल्ली के वसंत विहार में दो लावारिस संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/QcELKxX Bagga News: तेजिंदर बग्गा मामले में 10 मई को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई, जानिए दिल्ली पुलिस के वकील ने क्या कहा</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/KCDkloZ